HyperIsland और HyperAI के साथ Xiaomi 15 Ultra को मिला HyperOS 3 अपडेट, मिले मजेदार फीचर्स

Xiaomi 15 Ultra पर HyperOS 3 अपडेट शुरू, Android 16 बेस्ड, नए विजुअल्स और HyperAI फीचर्स के साथ

By Rajeev Kumar | December 17, 2025 2:11 PM

Xiaomi ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 15 Ultra के लिए नया HyperOS 3 अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है. यह अपडेट Android 16 पर आधारित है और करीब 8.9GB का है. कंपनी इसे फेजवाइज जारी कर रही है, यानी कुछ यूजर्स को यह अपडेट तुरंत मिलेगा जबकि बाकी को कुछ दिन इंतजार करना पड़ सकता है.

ऐसे करें HyperOS 3 इंस्टॉल

अगर आपके Xiaomi 15 Ultra पर यह अपडेट आ चुका है तो इंस्टॉल करने का तरीका बेहद आसान है:

  • सबसे पहले Settings खोलें
  • About Phone पर टैप करें
  • फिर जाएं System Update सेक्शन में
  • अगर अपडेट दिखे तो Download & Install पर क्लिक करें.

नया विजुअल और होम स्क्रीन डिजाइन

HyperOS 3 में विजुअल्स को और ज्यादा स्मूद और मॉडर्न बनाया गया है. इसके साथ ही, नया होम स्क्रीन ग्रिड मिलेगा, पूरे सिस्टम में यूनिफाइड राउंड कॉर्नर होगा और बिल्ट-इन ऐप्स के लिए कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी यूजर्स को मिलेगा.

HyperIsland फीचर: Dynamic Island का जवाब

Xiaomi ने इस अपडेट में HyperIsland पेश किया है, जो Apple के Dynamic Island जैसा काम करता है. स्क्रीन के ऊपर पिल-शेप नोटिफिकेशन अलर्ट मिलेगा. चार्जिंग स्पीड और लाइव एक्टिविटी अपडेट सीधे होम स्क्रीन पर देखी जा सकेगी. डुअल-आइलैंड लेआउट से मल्टीटास्किंग और भी आसान होगा.

HyperAI: स्मार्ट टेक्स्ट और ऑडियो मैजिक

HyperOS 3 में Xiaomi ने HyperAI फीचर्स भी जोड़े हैं

  • DeepThink Mode से मैसेज और ईमेल का टोन बदल सकते हैं
  • AI SpeedRecognition से ऑडियो क्वाॅलिटी बेहतर होती है
  • रियल-टाइम ट्रांसक्रिप्ट और रिकॉर्डिंग का ऑटोमैटिक समरी.

यह भी पढ़ें: HyperOS 3 India रोलआउट जल्द, Xiaomi फोन में मिलेगा iPhone जैसा Hyper Island फीचर

यह भी पढ़ें: HyperOS: 13 साल बाद Xiaomi ने बदला अपना OS, यूजर्स को मिलेगा इन नये फीचर्स का मजा