गर्मी खत्म होते ही AC पैक करना सही है या सर्विस कराना? बहुत लोगों को नहीं पता होती ये छोटी-छोटी बातें

AC Maintenance Tips: गर्मी का सीजन अब खत्म हो गया है. धीरे-धीरे अब सर्दी का मौसम दस्तक दे रहा है. ऐसे में एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल करने वाले कई लोग इस बात से कंफ्यूज हैं कि उन्हें एसी की सर्विसिंग करानी चाहिए या उसे ऐसे ही पैक कर अगली गर्मी तक के लिए छोड़ देना चाहिए.

By Shivani Shah | September 2, 2025 11:50 AM

AC Maintenance Tips: अब गर्मी का सीजन खत्म हो चुका है. सुबह-शाम अब ठंडी-ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं. दिन में भी न तो गर्मी और न ही उमस का एहसास हो रहा है. यानी कि सर्दी का मौसम अब दस्तक देने वाला है. ऐसे में एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल कई लोगों ने करना बंद भी कर दिया है. लेकिन AC को लेकर कई लोगों के मन में यही सवाल उठ रहा है कि क्या AC को पूरी तरह से बंद करने के बाद उसकी सर्विसिंग अभी ही करवा लेनी चाहिए या फिर उसे ऐसे ही पैक कर देना चाहिए. अगर आप भी इसी कशमकश में फंसे हुए हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे कि क्या करना सही रहेगा.

सर्विसिंग कराना चाहिए या नहीं?

AC की सर्विसिंग करवाने को लेकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि सीजन खत्म होते ही एसी की सर्विसिंग करवा लेने में ही भलाई है. क्योंकि, पूरे गर्मी सीजन में एसी का इस्तेमाल होने से उसके फिल्टर, ड्रेन पाइप और कूलिंग कॉइल में गंदगी और धूल जम जाती है. ऐसे में अगर एसी को इस तरह से ही बिना साफ किए छोड़ दिया जाए, तो अगले सीजन में इस्तेमाल करने पर इसमें से बदबू आएगी. साथ ही इसका असर कूलिंग पर भी पड़ेगा. जिससे ज्यादा बिजली की खपत होगी. इसलिए इस्तेमाल करने के बाद एसी की सर्विसिंग करवाना ही बेस्ट ऑप्शन है.

सर्विसिंग कराने के बाद करें ये काम

अगर आपने एसी का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर दिया है, तो फिर सर्विसिंग करवाने के बाद इन कामों को भी कर लें. जिससे आपका एसी अगले सीजन के लिए बिना किसी दिक्कत के आपको ठंडी हवा देने के लिए तैयार रहे.

कवर कर पैक कर दें: स्प्लिट हो या फिर विंडो दोनों ही तरह के एसी को कवर कर के रखना समझदारी है. मार्केट में आपको एसी कवर आसानी से मिल जाएंगे. स्प्लिट एसी के आउटर यूनिट के लिए कवर आते हैं. ऐसे में एसी का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद करने के बाद एसी की पहले सर्विसिंग करवा लें. फिर उसे कवर की मदद से पैक कर अगले सीजन के लिए छोड़ दें. इससे आपके एसी में धूल और गंदगी जमा नहीं होगी और आप को अगली गर्मी के शुरू होते ही एसी की सर्विसिंग तुरंत नहीं करवानी पड़ेगी.

पावर डिस्कनेक्ट कर दें: एसी को सिर्फ कवर करके रखना ही जरूरी ही नहीं बल्कि इसके साथ पावर को भी डिस्कनेक्ट कर दें. जिससे पवार सप्लाई के अप-डाउन होने पर भी एसी के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स के खराब होने की कोई गुंजाइश न रहे.

सर्दियों में भी चलाएं एसी: अक्सर लोग सर्दियों में एसी को एक बार भी नहीं चलाते. जिससे गर्मी के मौसम में एसी चलाने पर उन्हें कूलिंग या फिर कोई और समस्या झेलनी पड़ती है. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपके एसी की परफॉर्मेंस सही रहे तो फिर सर्दियों में भी कभी-कभी एसी को चलाते रहें. इससे आपके एसी का परफॉर्मेंस भी अच्छा रहेगा और मशीनरी में कोई दिक्कत नहीं आएगी.

ड्रेन पाइप को भी करें साफ: एसी की सर्विसिंग करने के साथ-साथ इसके ड्रेन पाइप को भी साफ करना जरूरी है. वरना ड्रेन पाइप के साफ न रहने पर एसी में से पानी के लीक होने की दिक्कत आ जाती है.

रिमोट में से निकाल दें बैटरी: एसी के साथ-साथ रिमोट को भी अच्छे से कवर कर रख दें, ताकि उसमें भी धूल न पड़ सकें. साथ ही रिमोट से बैटरी भी निकाल कर रख दें. क्योंकि, लंबे समय से इस्तेमाल न होने के कारण बैटरी लीक करने लग जाती है और जिससे अच्छा रिमोट भी खराब हो जाता है.

AC से पानी टपक रहा है? लोग अपना रहे ये आसान जुगाड़, टेक्नीशियन को पैसे देने से पहले आप भी जान लें

AC के रिमोट में बस दबा दें ये बटन, दुम दबाकर भाग जाएगी उमस और नमी, बिजली की भी होगी बचत