profilePicture

अब WhatsApp से बनाएं AI तस्वीरें, जानें ChatGPT की नयी सर्विस का आसान इस्तेमाल

WhatsApp ChatGPT AI Image Generation: OpenAI ने अब WhatsApp यूजर्स को AI तस्वीरें जेनरेट करने की सुविधा प्रदान की है. अब आप केवल एक मैसेज भेजकर WhatsApp पर ही यूनिक और आकर्षक AI इमेज पा सकते हैं और वह भी एकदम मुफ्त.

By Rajeev Kumar | June 18, 2025 10:19 AM
अब WhatsApp से बनाएं AI तस्वीरें, जानें ChatGPT की नयी सर्विस का आसान इस्तेमाल

WhatsApp ChatGPT AI Image Generation: WhatsApp यूजर्स अब ChatGPT की मदद से AI इमेज जेनरेट कर सकते हैं. OpenAI ने एक नयी सुविधा लॉन्च की है, जिससे यूजर्स WhatsApp पर 1-800-ChatGPT नंबर के जरिये AI तस्वीरें बना सकते हैं. यह वही इमेज जेनरेशन टूल है जिसे पहले केवल ChatGPT की वेबसाइट और ऐप पर उपलब्ध कराया गया था.

OpenAI का यह नया फीचर 1-800-ChatGPT नंबर के जरिये काम करता है. पहले इमेज जेनरेशन की यह सुविधा सिर्फ ChatGPT की वेबसाइट और ऐप पर सीमित थी, लेकिन अब यह सुविधा WhatsApp जैसे लोकप्रिय प्लैटफॉर्म पर भी उपलब्ध हो गई है, जिससे तकनीक की पहुंच आम यूजर्स तक और सहज हो गई है.

How To Use ChatGPT on WhatsApp

WhatsApp पर ChatGPT कैसे करें इस्तेमाल?

यह सुविधा इस्तेमाल करना बेहद आसान है. नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो कर कोई भी व्यक्ति AI तस्वीर बना सकता है:

सबसे पहले इस नंबर को सेव करें: +1-800-ChatGPT (+1-800-242-8478)

WhatsApp पर “Hi” भेजें अपना OpenAI अकाउंट लिंक करें (पहचान सत्यापन जरूरी है)

फिर आप कोई भी टेक्स्ट प्रॉम्प्ट भेज सकते हैं, जैसे – “शाम के समय भविष्य का स्काईलाइन डिजाइन करें” या “मंगल ग्रह पर सर्फिंग करता कुत्ता दिखाएं” जवाब में AI द्वारा बनाई गई इमेज मिलेगी

यह सेवा मुफ्त में उपलब्ध है और दुनियाभर में जहां-जहां ChatGPT WhatsApp पर काम करता है, वहां इसे यूज किया जा सकता है.

WhatsApp ChatGPT AI Image Generation: खास बात क्या है?

यह पूरी प्रक्रिया न केवल आसान है, बल्कि बिलकुल मुफ्त भी है. इसके लिए किसी अतिरिक्त ऐप या सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होती है. ChatGPT की यह सुविधा उन लोगों के लिए भी वरदान साबित हो सकती है, जो डिजाइन या कंटेंट क्रिएशन से जुड़े हैं, या फिर सोशल मीडिया पर क्रिएटिव कंटेंट शेयर करना पसंद करते हैं.

किन देशों में उपलब्ध है?

जहां-जहां WhatsApp पर ChatGPT उपलब्ध है, वहाँ यह इमेज जेनरेशन सर्विस भी काम करती है. यानी यह फीचर भारत सहित दुनियाभर के अधिकांश देशों में एक्टिव है.

डिजिटल क्रिएटिविटी को भी नयी दिशा

AI की दुनिया में यह कदम बेहद अहम है. OpenAI द्वारा ChatGPT का यह WhatsApp इंटीग्रेशन यूजर्स को न केवल नये अनुभव देता है, बल्कि डिजिटल क्रिएटिविटी को भी नयी दिशा भी दिखाता है. अब अगर आप चाहते हैं एक स्पेसशिप का दृश्य, या भविष्य के शहर की झलक, तो बस प्रॉम्प्ट भेजिए और तस्वीर पाएं.

ChatGPT पर अब लल्लो-चप्पो बंद, OpenAI ने वापस लिया अपडेट

17 डॉक्टर हुए फेल, ChatGPT ने सुलझाया 4 साल के बच्चे की बीमारी का रहस्य

Next Article

Exit mobile version