Connect WiFi Without Password: बिना पासवर्ड बताए किसी को भी WiFi से कर सकते हैं कनेक्ट, कई लोगों को पता नहीं होती ये ट्रिक
कई बार घर पर आए मेहमान आपसे WiFi पासवर्ड पूछ लेते हैं, लेकिन अपना पर्सनल पासवर्ड बताने में हिचकिचाहट होती है। अच्छी बात यह है कि आज ऐसे कई आसान तरीके मौजूद हैं जिनसे आप बिना पासवर्ड शेयर किए ही किसी को WiFi से जोड़ सकते हैं। ये तरीके न सिर्फ लोगों को तुरंत कनेक्ट होने में मदद करते हैं, बल्कि आपका नेटवर्क भी पूरी तरह सेफ रखते हैं
How to Give WiFi Access Without Showing the Password: घरों पर मेहमानों के आने पर अक्सर ऐसा होता है कि कोई न कोई आपसे WiFi का पासवर्ड पूछ ही लेता है. फिर शुरू होता है सही पासवर्ड ढूंढने का झंझट, गलत टाइप होने का डर और अपना पर्सनल पासवर्ड बताने की चिंता. लेकिन अब स्मार्टफोन और राउटर में ऐसे आसान फीचर्स आ गए हैं, जिनसे आप बिना पासवर्ड बताए ही WiFi शेयर कर सकते हैं. ये तरीके लोगों को जल्दी कनेक्ट होने में मदद करते हैं और नेटवर्क भी सेफ रहता है. आइए आपको उन तरीकों के बारे में बताते हैं जिनसे आप बिना पासवर्ड बताए आसानी से WiFi शेयर कर सकते हैं.
अपने फोन के इनबिल्ट WiFi शेयरिंग फीचर का इस्तेमाल करें
ज्यादातर स्मार्टफोन्स में WiFi को सीधे सेटिंग्स से शेयर करने का आसान तरीका होता है. Android फोन में तो यह काफी सिंपल है. जैसे ही आप जुड़े हुए नेटवर्क के नाम पर टैप करते हैं, आपको ‘Share’ का ऑप्शन दिख जाता है. इसे चुनते ही फोन एक QR कोड तैयार कर देता है, जिसे स्कैन करके कोई भी तुरंत नेटवर्क से जुड़ सकता है. इससे लंबा-चौड़ा पासवर्ड बताने या गलत टाइप होने की दिक्कत नहीं रहती.
iPhone से Password Automatically Share करें
Apple डिवाइस में एक आसान ऑटो-शेयर फीचर होता है. अगर दोनों लोग iPhone यूज कर रहे हैं, तो बस एक टैप में कनेक्शन मिल सकता है. Bluetooth ऑन रखें और WiFi settings खोलें. आपका दोस्त जब आपके नेटवर्क को चुनता है, तो आपके iPhone पर एक पॉप उप (popup) आएगा कि क्या आप WiFi शेयर करना चाहते हैं. बस ‘Share”’ पर टैप करें और उसके फोन में बिना पासवर्ड दिखाए अपने-आप कनेक्शन हो जाएगा.
पुराने डिवाइस के लिए QR कोड बनाएं
कुछ पुराने या बेसिक मोबाइल फोन में इनबिल्ट WiFi QR स्कैनर नहीं होता. ऐसे में आप खुद एक WiFi QR कोड बना सकते हैं. कई फ्री ऐप और वेबसाइट्स पर बस अपना नेटवर्क नाम और पासवर्ड एक बार डालना होता है, और आपका QR कोड तैयार हो जाता है. इसे आप सेव कर लें और जब भी कोई मेहमान आए, बस कोड स्कैन करवाकर उसे WiFi से कनेक्ट कर दें.
Guest Network के जरिए इंटरनेट शेयर करें
कई राउटर्स में Guest Network का ऑप्शन होता है. इससे मेहमानों के लिए एक अलग WiFi कनेक्शन बन जाता है, जिससे आपके मेंन डिवाइस और फाइलें सेफ रहती हैं. आप बस गेस्ट नेटवर्क की डिटेल्स शेयर करें और अपना असली पासवर्ड प्राइवेट रखें. जो लोग घर पर अक्सर मेहमान बुलाते हैं, उनके लिए ये तरीका काफी आसान और सेफ है.
Temporary Hotspot Sharing चालू करें
अगर आप अपने होम नेटवर्क पर किसी को ऐड नहीं करना चाहते, तो एक अस्थायी मोबाइल हॉटस्पॉट अच्छा ऑप्शन है. आप इसके लिए एक आसान-सा पासवर्ड सेट कर सकते हैं, उसे सामने वाले को जबानी बता दें, और काम खत्म होते ही हॉटस्पॉट बंद कर दें. इससे आपका WiFi प्राइवेट भी रहता है और सामने वाले को थोड़ी देर के लिए इंटरनेट इस्तेमाल करने में भी आसानी होती है.
