SIR: ऑनलाइन नाम चेक करने से लेकर VoterID डाउनलोड तक, जानिए आसान तरीका
घर बैठे अपनी वोटर-आईडी डाउनलोड (VoterID Download) करें और वोटर-लिस्ट (Voter List) में नाम चेक करें. SIR प्रक्रिया के तहत आसान ऑनलाइन गाइड
VoterID Download: भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने हाल ही में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के अगले चरण की शुरुआत की है. आयोग के अनुसार, इस प्रक्रिया का उद्देश्य वोटर-लिस्ट को अपडेट करना और उसमें मौजूद डुप्लीकेट या दिवंगत मतदाताओं के नाम हटाना है. चुनावों से पहले यह अभ्यास नियमित रूप से किया जाता है ताकि सूची एकदम सटीक रहे.
इस घोषणा के साथ ही सभी 12 राज्यों में एसआईआर की गतिविधियां तेज हो गई हैं. बूथ लेवल ऑफिसर यानी बीएलओ अब घर-घर जाकर मतदाताओं को फॉर्म उपलब्ध करा रहे हैं और जरूरी जानकारी अपडेट कर रहे हैं.
सुविधा बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को ऑनलाइन आवेदन करने का विकल्प भी दिया है, ताकि लोग घर बैठे अपनी जानकारी में सुधार कर सकें या नयी एंट्री करवा सकें.
देश में अब हाल ही में शुरू हुई विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के साथ अब वोटर-आईडी डाउनलोड करना और वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना बिल्कुल आसान हो गया है. अब बाहर जाने की जरूरत नहीं, सिर्फ कुछ चरणों में आप सारी प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं.
1. वोटर-लिस्ट ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले आपको Election Commission of India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां PDF E-Roll विकल्प चुनना होगा. फिर अपनी राज्य, जिला व निर्वाचन क्षेत्र चुनें और मतदान केंद्र के पास Final Roll विकल्प पर क्लिक करें. इसी के माध्यम से आप पूरी वोटर-लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
2. अपना नाम वोटर-लिस्ट में कैसे चेक करें?
यदि आप सीधे अपना नाम देखना चाहें, तो वेबसाइट पर Search your name in E-roll विकल्प मिलेगा. यहां आपको अपना EPIC नंबर (वोटर-कार्ड पर लिखा संख्या) या अन्य जरूरी जानकारी भरनी होगी. इसके बाद Search पर क्लिक करके पता कर लें कि आपका नाम सूची में शामिल है या नहीं.
3. वोटर-आईडी ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?
अब मतदान हेतु डिजिटल वोटर-कार्ड डाउनलोड करना भी आसान हो गया है. सावधानी से इस प्रकार करें:
- सबसे पहले NVSP Portal या वोटर-सर्विसिज पोर्टल पर लॉग-इन करें
- मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें, फिर OTP वेरिफाई करें
- लॉगइन के बाद E-EPIC Download टैब पर जाएं. यहां EPIC नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर से खोजें
- खोज के बाद स्क्रीन पर आपका वोटर-आईडी विवरण आएगा. OTP वेरिफिकेशन के बाद आप अपना ई-EPIC (डिजिटल वोटर-कार्ड) डाउनलोड कर सकते हैं.
बदल गया घर का एड्रेस, तो अब Aadhaar Card भी कर लें अपडेट, बस करने होंगे ये आसान स्टेप्स फॉलो
DigiLocker से Demat और Mutual Fund अकाउंट कैसे लिंक करें? आसान स्टेप्स में जानिए
