Vivo Y500i: 7200mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ वीवो ने लॉन्च किया नया फोन, जानें प्राइस और फीचर्स
वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y500i चीन में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में बड़ी 7200mAh बैटरी और Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी ने इसे तीन रंगों और कई RAM-स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया है. आइए जानते हैं कि यह फोन कितनी कीमत में लॉन्च हुआ है.
चीनी कंपनी Vivo ने चुपचाप अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y500i चीन में लॉन्च कर दिया है. यह फोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसे तीन अलग-अलग रंगों में कंपनी से उतारा है और इसमें रैम व स्टोरेज के कई ऑप्शन मिलते हैं. फोन की मोटाई 8.39mm है और वजन करीब 219 ग्राम है. इसमें बड़ी 7,200mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इस फोन के बाकी फीचर्स और इसकी कीमत से जुड़ी पूरी जानकारी.
Vivo Y500i की कीमत और उपलब्धता
चीन में इस फोन की शुरुआती कीमत CNY 1,499 (करीब ₹19,000) रखी गई है, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है. वहीं 8GB+256GB, 8GB+512GB और 12GB+256GB वाले मॉडल्स की कीमत CNY 1,799 (करीब ₹23,000) और CNY 1,999 (करीब ₹26,000) है. सबसे महंगा वेरिएंट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत CNY 2,199 (लगभग ₹28,000) है.
यह फोन अभी चीन में Vivo के ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसे Galaxy Silver, Phoenix Gold और Obsidian Black जैसे रंगों में खरीदा जा सकता है.
Vivo Y500i के फीचर्स
Vivo Y500i एक ड्यूल सिम फोन है, जो Android 16 पर चलने वाले OriginOS 6 पर काम करता है. इसमें 6.75 इंच की बड़ी LCD स्क्रीन दी गई है. इस फोन में Qualcomm का Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर लगा है, जो 4nm टेक्नोलॉजी पर बना है. इसमें दो फास्ट कोर हैं जो 2.2GHz की स्पीड पर चलते हैं और छह पावर सेविंग कोर हैं जो 1.95GHz की रफ्तार से काम करते हैं.
कैमरे की बात करें तो Vivo Y500i में पीछे की तरफ 50MP का एक कैमरा दिया गया है, जिसमें f/1.8 अपर्चर, ऑटोफोकस और 10 गुना डिजिटल जूम की सुविधा मिलती है. आगे की तरफ 5MP का फ्रंट कैमरा है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल के काम आता है.
इसके अलावा यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है, यानी हल्की बारिश या पानी में गिरने पर भी इसे ज्यादा नुकसान नहीं होगा.
Vivo Y500i में 7,200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन में 5G और 4G दोनों नेटवर्क चलते हैं, साथ ही ड्यूल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 4.2 और USB Type-C पोर्ट भी मिलता है.
यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता नॉर्मल फोन से महंगे क्यों होते हैं फोल्डेबल स्मार्टफोन? जानिए कीमत के पीछे छुपी पूरी टेक्नोलॉजी
