VIRAL: जिराफ के बच्चे पर शेरनी ने किया अटैक, तब मां ने जो किया, देखकर याद आ जाएगा KGF वाला डायलॉग

VIRAL VIDEO: "दुनिया का सबसे बड़ा योद्धा मां होती है." मां सिर्फ मां नहीं है - वो योद्धा है. जैसे ही शेरनी ने हमला किया, जिराफ मां ने अपने लंबे पैरों से जमीन को थर्रा दिया. उसने शेरनी को पीछे धकेलने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी. देखें वायरल वीडियो में आगे क्या हुआ

By Rajeev Kumar | August 30, 2025 7:58 PM

VIRAL VIDEO: KGF मूवी का वो डायलॉग याद है आपको? फिल्म में रॉकी भाई बने साउथ सुपरस्टार यश ने एक सीन में कहा था कि दुनिया का सबसे बड़ा योद्धा मां होती है. ये सिर्फ एक डायलॉग नहीं, एक हकीकत है जो जंगल के बीचोंबीच उस दिन साबित हो गई जब एक शेरनी ने जिराफ के नन्हे बच्चे पर हमला कर दिया.

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने जंगल की क्रूरता और मातृत्व की ताकत को एक साथ दिखा दिया. एक शेरनी ने नन्हे जिराफ को अपना शिकार बनाने की कोशिश की, लेकिन मां की बहादुरी ने सबको हैरान कर दिया. यह वीडियो न सिर्फ रोमांचक है, बल्कि यह दर्शाता है कि जंगल में भी मां की ममता सबसे बड़ी ताकत होती है.

क्या है वीडियो में?

इस 7 सेकंड के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा जिराफ अपनी मां की ओर बढ़ रहा होता है, तभी पीछे से एक शेरनी उस पर झपट पड़ती है. लेकिन जैसे ही बच्चा गिरता है, मां जिराफ तुरंत हरकत में आती है और शेरनी पर हमला कर देती है. उसकी ताकत और आक्रोश के आगे शेरनी को दुम दबाकर भागना पड़ता है. इस तरह बच्चे की जान बच जाती है.

कहां से आया वीडियो?

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @AmazingSights नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. अब तक इसे 76 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं. हालांकि, कई यूजर्स का मानना है कि यह वीडियो असली नहीं बल्कि AI जनरेटेड हो सकता है.

क्या यह AI जनरेटेड वीडियो है?

वीडियो की प्रामाणिकता को लेकर सवाल उठ रहे हैं. कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा है कि यह दृश्य असली नहीं लगता और उन्हें इससे नफरत है. कुछ ने तो इसे दोबारा जांचने की बात भी कही है. मीडिया रिपोर्ट्स भी इस बात की पुष्टि नहीं करतीं कि यह वीडियो वास्तविक है या नहीं.

जंगल की दुनिया और मातृत्व की मिसाल

जंगल में शेर को सबसे खतरनाक शिकारी माना जाता है, लेकिन यह वीडियो दिखाता है कि जब बात बच्चे की सुरक्षा की हो, तो कोई भी जानवर शेरनी से भी टक्कर ले सकता है. मां जिराफ की बहादुरी ने यह साबित कर दिया कि मातृत्व की ताकत किसी भी शिकारी से बड़ी होती है.

SUV का दम, भारी बारिश के बीच हुआ बेदम, तेज बहाव में बह गई गाड़ी, देखिए VIDEO

Viral Video: 11 लाइसेंस वाली ड्राइवर अम्मा ने 72 की उम्र में दुबई की सड़कों पर दौड़ायी रोल्स-रॉयस

Viral Video: मजे से स्कूटी भगाते दिखे बच्चे, दोनों की उम्र जोड़कर भी 18 साल नहीं, नियमों की उड़ाई धज्जियां

Viral Video: स्टीयरिंग नहीं था, तो लकड़ी से दौड़ाया ट्रैक्टर, देसी जुगाड़ ने फिर किया कमाल