सेल में बड़ी स्क्रीन वाला Smart TV खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, वरना सस्ते के चक्कर में कहीं डब्बा न आ जाए घर
Tips to Buy Big Screen Smart TV: आज के दौर में Smart TV हर घर का अहम हिस्सा बन चुका है. OTT प्लेटफॉर्म, इंटरनेट ब्राउजिंग, गेमिंग और स्मार्ट कंट्रोल जैसी सुविधाएं टीवी को सिर्फ एंटरटेनमेंट डिवाइस नहीं, बल्कि पूरे डिजिटल हब में बदल चुकी हैं. लेकिन बाजार में ढेरों ब्रांड और मॉडल होने के कारण कई लोग सिर्फ स्क्रीन साइज या डिजाइन देखकर खरीदारी कर लेते हैं, जिससे बाद में उन्हें पछताना पड़ सकता है. ऐसे में अगर आप भी नया Smart TV खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन 4 अहम बातों का ध्यान जरूर रखें.
Tips to Buy Big Screen Smart TV: कुछ ही दिनों में ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट पर साल की बड़ी सेल शुरू होने वाली है. जिसमें स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स, होम अप्लायंसेज और भी कई प्रॉडक्ट्स पर शानदार डील्स मिलने वाली है. जिससे ग्राहक सस्ते में कोई भी प्रॉडक्ट खरीद सकते हैं. सेल में ज्यादातर लोग स्मार्ट टीवी खरीदते हैं. क्योंकि, सेल में स्मार्ट टीवी पर अच्छा-खासा डिस्काउंट मिलता है. जिससे आसानी से बड़ी स्क्रीन की स्मार्ट टीवी को सस्ते में खरीदा जा सकता है. लेकिन सस्ते के चक्कर में अक्सर लोग स्मार्ट टीवी खरीदते वक्त कुछ बातों पर ध्यान नहीं देते. ज्यादातर लोग स्मार्ट टीवी खरीदते वक्त सिर्फ स्क्रीन साइज पर फोकस करते हैं. लेकिन कई लोगों को यह बात नहीं मालूम कि स्मार्ट टीवी को स्मार्ट स्क्रीन साइज नहीं बल्कि स्मार्ट टीवी के फीचर्स बनाते हैं. ऐसे में अगर आप भी सेल के दौरान सस्ते में स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फिर कुछ बातों का ध्यान जरूर रख लें. वरना सस्ते के चक्कर में आप स्मार्ट टीवी के नाम पर घर में डब्बा ले आएंगे.
डिस्प्ले क्वालिटी और स्क्रीन टेक्नोलॉजी
स्क्रीन टीवी का सबसे अहम हिस्सा होता है और इसकी क्वालिटी आपके देखने के एक्सपीरियंस को तय करती है. ज्यादा छोटी स्क्रीन साइज या ज्यादा बड़ी स्क्रीन साइज आपके टीवी देखने के एक्सपीरियंस को बदल सकता है. इसके साथ ही डिस्प्ले इमेज की क्वालिटी रिज़ॉल्यूशन पर निर्भर करती है. Full HD डिस्प्ले अब पुराने होते जा रहे हैं. 4K या 8K रिज़ॉल्यूशन वाले डिस्प्ले में आपको बेहतर इमेज क्वालिटी मिलेगी. इस रिजॉल्यूशन में मूवी या स्पोर्ट्स देखने का अलग ही मजा आता है. इसके अलावा स्मार्ट टीवी में कम से कम 60Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाला स्मार्ट टीवी खरीदना चाहिए. क्योंकि, खराब डिस्प्ले क्वालिटी होने पर 4K कंटेंट भी आपको खराब एक्सपीरियंस देगा.
सही स्क्रीन टाइप का करें चुनाव
आज के समय में स्मार्ट टीवी सिर्फ LED और LCD तक ही सीमित नहीं रह गई है. स्मार्ट टीवी में QLED और OLED डिस्प्ले ऑपशन्स भी अब आने लगे हैं. LED स्मार्ट टीवी बजट-फ्रेंडली होते हैं. लेकिन इसमें ब्राइटनेस कम मिलती है. वहीं, LED से एडवांस टेक्नोलॉजी में QLED स्मार्ट टीवी आते हैं. ये मिड रेंज स्मार्ट टीवी होते हैं. लेकिन बेहतर कलर और ब्राइटनेस ऑफर करते हैं. तीसरे में है OLED. QLED से भी ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी OLED स्मार्ट टीवी आते हैं. ये थोड़े महंगे होते हैं लेकिन सबसे प्रीमियम, डीप ब्लैक और कॉन्ट्रास्ट ऑफर करते हैं. ऐसे में स्मार्ट टीवी खरीदते टाइम QLED और OLED स्क्रीन टाइप सेलेक्ट करें.
ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप सपोर्ट
हर Smart TV में एक ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) होता है, जैसे Android TV, Google TV, Fire OS, Tizen OS, webOS, Apple tvOS. हर ऑपरेटिंग सिस्टम दूसरे से अलग होते हैं और अलग फीचर्स ऑफर करते हैं. Google TV OS पर ज्यादातर स्मार्ट टीवी चलती है. वहीं, Samsung के स्मार्ट टीवी Tizen OS और LG के स्मार्ट टीवी webOS पर काम करती है. ऐसे में स्मार्ट टीवी खरीदते वक्त हमेशा ऑपरेटिंग सिस्टम और उसमें मिलने वाले फीचर्स पर ध्यान देना चाहिए. साथ ही आप टीवी में Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar, YouTube जैसे ऐप्स का मजा लेना चाहते हैं, तो सारे फीचर्स के बारे में पहले ही पता कर लें. साथ ही OS अपडेट सपोर्ट भी देखें.
कनेक्टिविटी और हार्डवेयर फीचर्स
स्मार्ट टीवी में मजबूत हार्डवेयर और कनेक्टिविटी बहुत जरूरी है. इसलिए हमेशा टीवी खरीदने से पहले उसमें Wi-Fi, हेडफोन/साउंडबार कनेक्ट करने के लिए Bluetooth सपोर्ट, गेमिंग और हाई क्वालिटी ऑडियो के लिए HDMI 2.1 पोर्ट, USB पोर्ट, eARC सपोर्ट और कम से कम 2–3 GB RAM और 16 GB स्टोरेज चेक कर लें. जिससे बाद में आपको परेशानी न हो.
ऑडियो क्वालिटी और साउंड टेक्नोलॉजी
कई टीवी शानदार स्क्रीन देते हैं, लेकिन उनकी साउंड क्वालिटी कमजोर होती है. ऐसे में टीवी में Dolby Audio / Dolby Atmos या DTS साउंड सपोर्ट है या नहीं ये चेक कर ही टीवी खरीदें. साथ ही स्पीकर आउटपुट कम से कम 20W–30W वाला ही सेलेक्ट करें. अगर टीवी में साउंडबार सपोर्ट है तो और भी बढ़िया रहेगा. क्योंकि, कमजोर ऑडियो आपके पूरे मूवी/गेमिंग अनुभव को बिगाड़ सकती है.
वारंटी और आफ्टर-सेल सर्विस पता कर लें
हमेशा ऐसे ब्रांड का टीवी लें, जिसकी कस्टमर सपोर्ट और सर्विस नेटवर्क मजबूत हो. साथ ही वारंटी और एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर्स को भी जरूर देखें. जिससे अगर बाद में टीवी में कोई परेशानी होती है, तो उसे सर्विसिंग में कोई दिक्कत न हो.
यह भी पढ़ें: Smart TV के अपडेट को आप भी कर देते हैं नजरअंदाज? जानें इसके फायदे और करने का आसान तरीका
यह भी पढ़ें: Smart TV खरीदने जा रहे हैं? उससे पहले LED और QLED में फर्क जान लीजिए, जानें कौन-सा रहेगा बेस्ट
यह भी पढ़ें: Smart TV को पहले रिमोट से बंद करना चाहिए या सीधे मेन स्विच से? जानिए आखिर क्या है सही तरीका
