Summer Travel Trend: गर्मियों में अयोध्या, लक्षद्वीप जाने को लेकर क्रेज सबसे ज्यादा, जानिए क्या कहता है मेकमाईट्रिप का सर्वे

Summer Travel Trend: कुछ लोग गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ों का रुख करते हैं, तो कुछ समुद्री इलाकों में जाना पसंद करते हैं. इसी बीच ट्रैवल से जुड़ी सर्विस देने वाली मेक माई ट्रिप ने हाल ही में डेटा शेयर किया है. इसमें कंपनी ने बताया है कि देश में सबसे ज्यादा लोग कहां जाना पसंद करते हैं-

By Agency | May 9, 2024 5:36 PM

Summer Travel Trend: अयोध्या, लक्षद्वीप और नंदी हिल्स जैसे स्थलों पर इस साल की गर्मियों में घूमने-फिरने वाली जगहों के बीच खासा रुझान देखा जा रहा है, जबकि ऑनलाइन सर्च में गोवा के बारे में सबसे अधिक दिलचस्पी दिखाई गई है. एक रिपोर्ट में ग्रीष्मकालीन यात्रा संबंधी यह रुझान जारी किये हैं.

यात्रा संबंधी ऑनलाइन सेवाएं देने वाले मंच मेकमाईट्रिप ने ग्रीष्मकालीन यात्रा रुझानों पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में मार्च-अप्रैल, 2024 के आंकड़ों के विश्लेषण से भारतीय सैलानियों की यात्रा संबंधी प्राथमिकताओं के संकेत मिले हैं.

पेश हुआ ट्रैवलर्स मैप ऑफ इंडिया, अब बेहद सस्ते में ‘देखो अपना देश’

इन रुझानों से पता चलता है कि इस गर्मी में पुरी और वाराणसी सबसे अधिक ऑनलाइन सर्च किये जाने वाले तीर्थ स्थल हैं, जबकि अयोध्या के बारे में जानकारी जुटाने की दर तेजी से बढ़ी है.

मेकमाईट्रिप के आंकड़ों के मुताबिक, ऑनलाइन सर्च में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज करने वाले अंतरराष्ट्रीय गंतव्य स्थल बाकू, अल्माटी और नागोया हैं. यहां तक कि लक्जमबर्ग, लैंगकावी और अंताल्या को लेकर भी यात्रियों की दिलचस्पी बढ़ रही है.

इसके अलावा, 2023 की गर्मियों की तुलना में इस साल पारिवारिक यात्रा खंड में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है जबकि इस अवधि में अकेले यात्रा करने वालों में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक और समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजेश मागो ने कहा, यात्रा की मंशा के लिहाज से गर्मियों का समय हमेशा ही साल की सबसे बड़ी तिमाहियों में से एक होता है और इस साल भी इस क्षेत्र में उछाल जारी है. हम पिछले साल की तुलना में इससे जुड़ी सर्च में स्वस्थ वृद्धि देख रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version