XYZ Left the Group: यह ट्रिक लगाएंगे तो आपके WhatsApp ग्रुप छोड़ने पर किसी को कानोंकान नहीं होगी खबर
XYZ Left the Group | How to Leave WhatsApp Group Silently: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट लेकर आया है, जिससे यूजर्स आसानी से बिना किसी की नजर में आए ग्रुप छोड़ सकते हैं. जानिए यहां डिटेल्स में.
XYZ Left the Group | How to Leave WhatsApp Group Silently: कभी-कभी WhatsApp Group छोड़ना ऐसा लगता है, जैसे बीच क्लास से चुपचाप बाहर निकलने की कोशिश करना और न चाहते हुए भी सबकी नजरें आप पर ही टिक जाना. इतना ही नहीं, किसी के भी ग्रुप से निकलते ही वही गॉसिप शुरू हो जाती है, कि क्यों ग्रुप छोड़ा या नाराज है क्या और भी बहुत कुछ. हालांकि, अब ऐसा कुछ नहीं है. अब आप चाहे तो बिना किसी की नजर में आए भी व्हाट्सऐप ग्रुप छोड़ सकते हैं. जी हां, WhatsApp ने इस परेशानी का आसान और स्मार्ट हल निकाल लिया है और इसके लिए एक अपडेट भी पेश कर दिया है. इस नये अपडेट की मदद से अब आप चुपचाप कोई भी व्हाट्सऐप ग्रुप छोड़ सकते हैं और ग्रुप एडमिन के अलावा किसी को भी कानों-कान खबर भी नहीं पड़ेगी. यानी कि न तो ग्रुप में कोई मैसेज या नोटिफिकेशन कुछ भी नहीं. आइए जानते हैं इस मजेदार अपडेट के बारे में.
क्या है WhatsApp का नया अपडेट?
WhatsApp के इस नये अपडेट में अब आप जब भी किसी ग्रुप से निकलना चाहते हैं, तो बिना किसी की नजर में आए निकल सकते हैं. वहीं, आपके ग्रुप से निकलने की जानकारी सिर्फ ग्रुप एडमिन को ही मिलेगी. ग्रुप के बाकी मेंबर्स को इसके बारे में कुछ भी खबर नहीं मिलेगी और जब आप किसी ग्रुप को लीव कर उसे पूरी तरह से डिलीट कर देंगे,तो वह आपकी Chats लिस्ट से भी पूरी तरह हट जाएगा और उस ग्रुप की सारी चैट हिस्ट्री भी आपके फोन से डिलीट हो जाएगी. वहीं, ग्रुप छोड़ने के बाद आपका नाम और मोबाइल नंबर “Past Members” (पिछले सदस्य) की लिस्ट में कुछ समय के लिए दिख सकता है. आपकी प्रोफाइल फोटो भी आपकी सेटिंग के हिसाब से दिख सकती है.
क्या करना होगा?
- सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp ओपन करें.
- इसके बाद आपको जिस ग्रुप को छोड़ना है, उस पर जाएं.
- ग्रुप चैट के ऊपर जो ग्रुप का नाम दिखता है, उस पर टैप करें.
- इससे Group Info पेज खुलेगा, जहां मेंबर्स, सेटिंग और मीडिया दिखता है.
- अब नीचे आपको Exit Group का ऑप्शन मिलेगा, उस पर टैप करें.
- एक कन्फर्मेशन पॉप-अप आएगा.
- कन्फर्म करते ही आप ग्रुप से बाहर हो जाएंगे.
- इसका नोटिफिकेशन सिर्फ एडमिन को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: WhatsApp में Two-step verification आखिर काम कैसे करता है? जानें इसे ऑन और ऑफ करने का आसान तरीका
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आने वाले बेकार फोटो और वीडियो से भर रहा स्टोरेज? बस इस सेटिंग को ऑफ करते ही दूर होगी प्रॉब्लम
