Oppo Reno 15 Series और Poco M8 5G आज होंगे लॉन्च, एक में मिलेगा जबरदस्त कैमरा, तो दूसरा होगा सस्ता सुपरपावर
Oppo Reno 15 Series and Poco M8 India Launch Today: आज भारत में एक नहीं बल्कि दो-दो स्मार्टफोन की लॉन्चिंग होने वाली है, जिसमें एक बजट और एक प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च होगा. Oppo के नये सीरीज में जहां बेहतरीन कैमरा क्वालिटी मिलेगा, वहीं पोको के नये मॉडल में दमदार परफॉर्मेंस मिलने वाला है.
Oppo Reno 15 Series and Poco M8 India Launch Today: आज इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में डबल धमाका होने वाला है, क्योंकि आज 8 जनवरी को फ्लैगशिप सेगमेंट में Oppo Reno 15 Series के साथ-साथ बजट सेगमेंट में Poco M8 भारत में लॉन्च होने वाला है. दोनों ही कंपनी के स्मार्टफोन्स फीचर्स के मामले में जबरदस्त है. प्रीमियम प्राइस सेगमेंट में जहां Oppo Reno 15 Series प्रीमियम डिजाइन और 200MP कैमरे के साथ आ रही है, तो वहीं Poco M8 दमदार बैटरी और परफॉर्मेंस ऑफर करने वाला है. आइए जानते हैं फिर इन दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में.
Oppo Reno 15 सीरीज में मिलेगा 200MP का कैमरा
Oppo के नये अपकमिंग Reno 15 Series में तीन मॉडल्स Oppo Reno 15, Oppo Reno 15 Pro और Oppo Reno 15 Pro Mini शामिल है. कंपनी के ऑफिशियल साइट के अलावा ये सीरीज ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart और Amazon पर आज दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाली है.
इस सीरीज में 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा और प्रो मॉडल्स में 50MP का टेलीफोटो और 50MP वाइड एंगल कैमरा मिल सकता है. साथ ही फ्रंट में भी 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. इतना ही नहीं, सीरीज में शामिल तीनों ही मॉडल्स के रियर और फ्रंट कैमरे 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग को 60fps तक सपोर्ट करेंगे.
यह सीरीज HoloFusion टेक्नोलॉजी डिजाइन के साथ आने वाली है, जिससे यूजर्स को स्टाइलिश डिजाइन और अल्ट्रा-सिम लुक मिलने वाला है. 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही स्मूद परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 8450 का प्रोसेसर मिलेगा, जो ColorOS 16 पर काम करेगा.
Poco M8 5G में मिलेगा दमदार परफॉर्मेंस
Poco भी आज अपना नया बजट मॉडल Poco M8 5G भारत में लॉन्च करने वाली है. यह मॉडल पोको की ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर लॉन्च होने वाला है. M सेगमेंट में पोको का यह नया अपकमिंग मॉडल 7.35mm अल्ट्रा स्लिम और 178gm लाइट वेट है. इस मॉडल का डिजाइन Redmi 15 से मिलता-जुलता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा.
फोटोग्राफी के लिए 50MP का रियर कैमरा मिलेगा. साथ ही इस मॉडल में 5520mAh बैटरी मिलेगी. स्मूद परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो Xiaomi HyperOS 2.0 पर काम करेगा. इसमें कंपनी 4 साल का एंड्रॉइड अपडेट और 6 साल तक का सेक्योरिटी पैच देने का वादा कर रही है.
कितनी हो सकती है कीमत?
फिलहाल तो दोनों ही कंपनियों ने अपने लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन कीमत को लेकर कुछ लीक रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसके अनुसार Oppo Reno 15 सीरीज की किमत 50 हजार से कम हो सकती है. वहीं, Poco M8 की कीमत 15 से 20 हजार के रेंज में हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Redmi Note 15 5G Review: 25 हजार की रेंज में दमदार रियर कैमरा, लेकिन बैटरी औसत
यह भी पढ़ें: क्या iPhone 17 बन गया iPhone 18 की राह का रोड़ा? या वजह कुछ और!
