बाप रे! पाकिस्तान में इतना महंगा मिलता है 1.5 टन का एसी, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

AC Price in Pakistan: भारत की तुलना में पाकिस्तान ज्यादा महंगा है. होम अप्लायंसेज तो दूर की बात है लेकिन वहां रोजमर्रा के सामान भी काफी महंगे हैं. इस महंगाई में वहां एसी की कीमत तो आसमान छू रहे हैं. सस्ते एसी भी भारत से इतने महंगे मिलते हैं कि आप कीमत सुन हैरान रह जाएंगे.

By Rajeev Kumar | April 30, 2025 6:28 PM

AC Price in Pakistan: गर्मी अपने चरम पर है और हर घरों में अब पंखे की जगह एसी और कूलर ने ले ली है. मार्केट में एसी की डिमांड भी बढ़ गयी है. भारतीय मार्केट में एसी 25 हजार रुपये की शुरुआती कीमत से मिलने शुरू हो जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है भारत के पड़ोसी देश पकिस्तान (AC Price in Pakistan) में एसी की कीमत क्या है? आपको बता दें कि भारत की तुलना में पाकिस्तान ज्यादा महंगा है. होम अप्लायंसेज तो दूर की बात है लेकिन वहां रोजमर्रा के सामान भी काफी महंगे हैं. ऐसे में वहां एसी की कीमत भी ज्यादा है.

सावधान! मई से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं लिस्ट में आपका फोन भी तो नहीं?

1.5 Ton AC Price in पाकिस्तान

पाकिस्तान में ज्यादातर चीनी ब्रांड के एसी बिकते हैं. लेकिन वहां सस्ते एसी की कीमत भी इतनी ज्यादा है कि आप जानकर हैरान हो जाएंगे. पाकिस्तान में टीसीएल (TCL) के अलावा GREE, Haier, Kenwood जैसी कंपनियां एसी बेचती हैं. TCL के 1.5 टन के एयर कंडीशनर की कीमत PKR148,900 यानी 45,251 रुपये है. वहीं, Haier के 1.5 टन वाले एसी की कीमत PKR 149,999 यानी की लगभग 45,585 रुपये और Gree कंपनी के 1.5 टन वाले स्प्लिट एसी की कीमत PKR 211,999 यानी की लगभग 64,427 रुपये है. Kenwood के 1.5 टन वाले एयर कंडीशनर की कीमत PKR 150,499 यानी की लगभग 45,737 रुपये है.

भारत में 1.5 टन वाले एसी की कीमत

वहीं, भारत में 1.5 टन के एसी की कीमत कि बात करें तो यहां ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर 25 से 30 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर 1.5 टन वाला एसी आसानी से मिल जाएगा. फ्लिपकार्ट के Marq ब्रांड के 1.5 टन वाले एसी की कीमत 25,990 रुपये है. वहीं, Onida के 1.5 टन वाले एसी की कीमत 28,490 रुपये है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें