WhatsApp पर डिलीट हुआ मैसेज भी पढ़ पाएंगे आप, जानिए सबसे आसान तरीका

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में नोटिफिकेशन हिस्ट्री ऑन करके डिलीट हुए व्हॉट्सऐप मैसेज पढ़ें. बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के, जानिए सुरक्षित तरीका

By Rajeev Kumar | January 15, 2026 7:48 PM

WhatsApp पर “This message was deleted” देखकर हर किसी की जिज्ञासा बढ़ जाती है. दोस्तों की मस्ती हो या ऑफिस की बातें, डिलीट हुआ मैसेज जानने की चाहत सबसे ज्यादा होती है. अब Android फोन में मौजूद एक छुपा फीचर इस राज को खोल सकता है, वो भी बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के.

Notification History है छुपा हुआ हथियार

यह WhatsApp का नहीं बल्कि Android सिस्टम का इनबिल्ट फीचर है. फोन की Settings में जाकर Notifications सेक्शन खोलें. यहां Notification History का विकल्प मिलेगा. इसे ऑन करते ही आपके मोबाइल पर आने वाले हर नोटिफिकेशन का रिकॉर्ड सेव होने लगेगा.

डिलीट मैसेज पढ़ने का तरीका

  • Settings > Notifications > Notification History पर जाएं.
  • उस समय का नोटिफिकेशन चुनें जब मैसेज आया था.
  • अक्सर वहां डिलीट किया गया टेक्स्ट मैसेज मौजूद रहता है.

इस तरह आप आसानी से वो मैसेज पढ़ सकते हैं जिसे सामने वाला डिलीट कर चुका है.

इसकी सीमाएं और पेंच भी समझ लीजिए

  • सिर्फ टेक्स्ट मैसेज ही दिखेंगे.
  • फोटो, वीडियो, GIF या वॉयस नोट्स नहीं मिलेंगे.
  • अगर नोटिफिकेशन बंद थे या फोन साइलेंट था तो मैसेज सेव नहीं होगा.
  • लंबे मैसेज अधूरे दिख सकते हैं.
  • ग्रुप चैट में सही मैसेज ढूंढना मुश्किल हो सकता है.
  • iPhone यूजर्स के लिए यह फीचर उपलब्ध नहीं है.

सेफ्टी का ध्यान रखना जरूरी

यह तरीका पूरी तरह सुरक्षित है क्योंकि इसमें किसी बाहरी ऐप की जरूरत नहीं पड़ती. लेकिन ध्यान रहे कि Notification History ऑन करने के बाद OTP, ईमेल और अन्य निजी अलर्ट भी सेव होंगे. इसलिए फोन की सुरक्षा और प्राइवेसी का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

यह भी पढ़ें: आपके फोन की बैटरी की जिंदगी कितनी बची है? ऐसे करें हेल्थ टेस्ट

यह भी पढ़ें: Google Pay में बिना डेबिट कार्ड के UPI पिन रीसेट कैसे करें? जान लें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस