इंस्टेंट vs स्टोरेज गीजर: सर्दियों में कौन है बेस्ट?
इंस्टेंट गीजर या स्टोरेज गीजर? जानिए सर्दियों में आपके लिए कौन सा रहेगा सही चुनाव
इंस्टेंट vs स्टोरेज गीजर: सर्द मौसम में हर सुबह-शाम ठंडे पानी से सामना करना किसी सजा से कम नहीं लगता. ऐसे मौसम में गीजर हर घर की जरूरत बन जाता है. लेकिन असली सवाल यही है- क्या इंस्टेंट गीजर आपके लिए सही रहेगा या स्टोरेज गीजर? मैंने दोनों को परखा और अब आपके लिए लेकर आया हूं साफ-सुथरी कहानी.
इंस्टेंट गीजर: झटपट गर्म पानी का जादू
अगर आप उन लोगों में हैं जिन्हें तुरंत गर्म पानी चाहिए, तो इंस्टेंट गीजर आपके लिए बना है. इसमें कोई टैंक नहीं होता, बस नल खोलते ही पानी गर्म होना शुरू हो जाता है.
फायदे: बिजली की बचत, छोटा साइज, तुरंत गर्म पानी.
कमियां: पानी का फ्लो कम, लंबे शावर के लिए सही नहीं.
इस्तेमाल: हाथ धोना, बर्तन साफ करना या एक बाल्टी पानी भरना.
स्टोरेज गीजर: बड़े परिवार का साथी
स्टोरेज गीजर में बड़ा टैंक होता है जो पानी को गर्म करके स्टोर रखता है. अगर घर में कई लोग हैं या आपको शावर के नीचे लंबा समय बिताना पसंद है, तो यही सही चुनाव है.
फायदे: लगातार पानी का फ्लो, शावर के लिए परफेक्ट.
कमियां: ज्यादा बिजली खपत, जगह भी ज्यादा लेता है.
इस्तेमाल: पूरे परिवार के लिए नहाना और लगातार गर्म पानी की जरूरत.
कौन सा गीजर आपके लिए बेस्ट?
किचन या छोटे कामों के लिए: इंस्टेंट गीजर चुनें.
बड़े परिवार और शावर लवर्स के लिए: स्टोरेज गीजर ही सही रहेगा.
मेरा फैसला
अगर बिजली बचाना और झटपट गर्म पानी चाहिए तो इंस्टेंट गीजर बेस्ट है. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि पूरा परिवार आराम से शावर ले सके, तो स्टोरेज गीजर ही असली हीरो है.
यह भी पढ़ें: सर्दियों में गीजर बन सकता है ‘साइलेंट किलर’, इस्तेमाल करते समय न करें ये 5 गलतियां
