अमेजन पर शुरू हुई साल की पहली बड़ी सेल, स्मार्ट टीवी से लेकर वॉशिंग मशीन पर मिल रही बंपर छूट

Amazon Great Republic Day Sale 2026 आज से प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू हो चुकी है. जिनके पास प्राइम मेंबरशिप नहीं है, वे कल यानी 17 जनवरी से इस सेल में शॉपिंग कर सकेंगे. सेल में स्मार्ट टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और भी कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर अच्छी-खासी डिस्काउंट मिल रही है.

By Ankit Anand | January 16, 2026 10:02 AM

साल 2026 की पहली बड़ी सेल Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू हो चुकी है. इस सेल में सबसे पहले खरीदारी का मौका Amazon Prime मेंबर्स को मिला है. वहीं, जिनके पास प्राइम मेंबरशिप नहीं है, वे कल यानी 17 जनवरी से इस सेल में शॉपिंग कर सकेंगे. बड़े घरेलू सामान से लेकर रोजमर्रा के गैजेट्स तक, इस सेल में वे कैटेगरी शामिल हैं जिनके लिए आमतौर पर काफी सोच-विचार और लंबी प्लानिंग करनी पड़ती है. इलेक्ट्रॉनिक्स, किचन अप्लायंसेज और स्मार्ट गैजेट्स एक ही सेल में मिलने से खरीदारी आसान हो जाती है. आइए अब आपको बताते हैं किन-किन प्रोडक्ट्स पर आपको कितने परसेंट की छूट मिल रही है. 

एक्स्ट्रा ऑफर, डील्स और डिस्काउंट 

Amazon Great Republic Day Sale 2025 में ग्राहकों के लिए कई एक्स्ट्रा ऑफर, डील्स और छूट दी जा रही हैं. SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर प्रोडक्ट्स पर सीधे 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. वहीं, Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर अनलिमिटेड 5% कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं.

Smart TV पर मिल रही 45% तक की छूट

Amazon Great Republic Day Sale 2026 के दौरान स्मार्ट टीवी पर 45% तक की छूट मिल रही है. ऐसे में अगर आप भी बिना ज्यादा पैसे खर्च किए बड़ी स्क्रीन और बेहतर फीचर्स वाला टीवी खरीदना चाहते हैं, तो ये काफी बढ़िया मौका है

फ्रिज पर मिल रही 38% तक की छूट

अमेजन सेल के दौरान फ्रिज पर 38% तक की छूट मिल रही है. इस सेल में भारी छूट के साथ फ्रिज खरीदना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. अगर आपका भी फ्रिज पुराना हो गया है या फिर लंबे समय से नया फ्रिज खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे, तो अब आपके पास सही मौका है.

AC पर मिल रही 50% तक की छूट

अमेजन के इस सेल में AC पर 50% तक की भारी छूट मिल रही है. अमेजन सेल में मिल रही बड़ी छूट के चलते ब्रांडेड AC अब काफी सस्ते दामों पर मिल रहे हैं. ऐसे में बेहतर और एनर्जी एफिशिएंट कूलिंग सॉल्यूशन खरीदने के लिए अब आपके पास बढ़िया मौका है.

वॉशिंग मशीनें भी मिल रही 50% तक की भारी छूट पर

सेल में वॉशिंग मशीनें 50% तक की भारी छूट पर मिल रही हैं. अगर आप भी अपने घर के लिए नई और ज्यादा किफायती वॉशिंग मशीन लेने की सोच रहे थे, तो ये परफेक्ट समय है. इस दौरान मिलने वाली बड़ी छूट से आपका बजट भी नहीं बिगड़ेगा और अपग्रेड भी हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: रिपब्लिक डे सेल में अमेजन और फ्लिपकार्ट में किस प्लैटफॉर्म पर मिलेगा सबसे बड़ा फायदा?