Motorola Signature की इंडिया लॉन्च डेट हुई कंफर्म, 165Hz डिस्प्ले और Snapdragon 8 Gen 5 के साथ इस दिन होगी एंट्री
Motorola अपनी अगली फ्लैगशिप फोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह फोन Motorola Signature नाम से Flipkart के जरिए पेश किया जाएगा. इसमें दमदार Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर, 16GB रैम और 1TB स्टोरेज मिलने वाली है.
Motorola ने कंफर्म कर दिया है कि उसका नया फ्लैगशिप फोन Motorola Signature भारत में 23 जनवरी को लॉन्च होगा. इस फोन को कंपनी ने इसी महीने की शुरुआत में लास वेगास में हुए CES इवेंट में दिखाया था. अब Motorola ने यह भी साफ कर दिया है कि यह फोन भारत में Flipkart के जरिए मिलेगा और साथ ही इसके कई अहम फीचर्स भी सामने आ गए हैं. आइए आपको बताते हैं इस स्मार्टफोन में हमें क्या खास देखने को मिलेगा.
Motorola Signature के फीचर्स
यह फोन Pantone Carbon और Pantone Martini Olive रंगों में आएगा. इसकी मोटाई सिर्फ 6.99mm होगी और वजन 186 ग्राम रहेगा. फोन में एल्यूमिनियम फ्रेम दिया गया है और पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप और Moto का लोगो देखने को मिल जाता है.
Motorola Signature में 165Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. इसकी पीक ब्राइटनेस 6,200 निट्स तक होगी और साउंड के लिए इसमें Bose ट्यून किए गए स्पीकर्स मिलेंगे. मोटोरोला के इस आने वाले फोन में Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर मिलने वाला है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें ArcticMesh कूलिंग सिस्टम भी मिलने वाला है. फोन में 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज का ऑप्शन होगा.
यह फोन Android 16 पर बेस्ड Motorola के अपने इंटरफेस पर चलेगा. कंपनी 7 साल तक Android अपडेट और 7 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा कर रही है. इसमें 5,200mAh की बैटरी होगी, जो 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. कंपनी ने अभी कैमरा सेटअप की पूरी जानकारी नहीं दी है, लेकिन इतना जरूर बताया है कि इसमें से एक कैमरा Sony LYTIA 828 सेंसर के साथ आएगा. इसके अलावा फोन में Dolby Vision सपोर्ट और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी मिलेगी
Motorola इस फोन में कुछ नए AI फीचर्स भी देने वाला है. जैसे AI Signature Style, जिससे फोटो में नया और अलग इफेक्ट जोड़ा जा सकेगा. AI Adaptive Stabilisation वीडियो बनाते समय चलते हुए ऑब्जेक्ट को स्टेबल रखने में मदद करेगा. वहीं AI Action Shot मूवमेंट वाली फोटो को भी साफ और स्थिर बनाए रखेगा. Motorola इस डिवाइस के साथ एक नई Signature Club सर्विस भी लॉन्च कर रही है, जिसके तहत ट्रैवल, डाइनिंग, वेलनेस, लाइफस्टाइल और खास क्लब एक्सेस जैसी सुविधाओं में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें: iPhone के कैमरा मॉड्यूल के अंदर क्यों होता है ये काला डॉट? 90% यूजर्स नहीं जानते इसका काम
