Independence Day: लाल किले की प्राचीर से बोले PM Modi- भारत की पहली सेमीकंडक्टर चिप इस साल के अंत तक बाजार में

Made In India Semiconductor Chip: पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर कहा कि भारत में बनी पहली सेमीकंडक्टर चिप इस साल के अंत तक बाजार में आएगी. जानिए सेमीकंडक्टर क्रांति की पूरी कहानी

By Rajeev Kumar | August 15, 2025 6:56 PM

Made In India Semiconductor Chip: डिजिटल इंडिया की नयी छलांग

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि भारत में बनी पहली सेमीकंडक्टर चिप इस साल के अंत तक बाजार में आ जाएगी. यह भारत के तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है

सेमीकंडक्टर निर्माण में भारत की तेज प्रगति

मोदी ने बताया कि देश में छह सेमीकंडक्टर इकाइयां पहले ही स्थापित हो चुकी हैं और चार नई इकाइयों को हाल ही में मंजूरी दी गई है. इनमें इंटेल और लॉकहीड मार्टिन जैसी वैश्विक कंपनियों द्वारा समर्थित इकाइयां भी शामिल हैं.

क्यों अहम है सेमीकंडक्टर?

सेमीकंडक्टर मोबाइल, कंप्यूटर, घरेलू उपकरणों और इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे आधुनिक उत्पादों का मूल घटक है. भारत में इनका निर्माण देश को वैश्विक तकनीकी मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करेगा.

50 साल की देरी, अब मिशन मोड में भारत

प्रधानमंत्री ने कहा कि सेमीकंडक्टर पर विचार 50-60 साल पहले शुरू हुआ था, लेकिन यह फाइलों में ही अटका रहा. अब देश अतीत के बोझ से मुक्त होकर मिशन मोड में आगे बढ़ रहा है.

PM Modi Speech: सेमीकंडक्टर से लेकर UPI, AI और EV पर पीएम मोदी की पैनी नजर, हो सकते हैं बड़े बदलाव!

UPI धोखाधड़ी पर लगाम लगाने की तैयारी, NPCI बंद करेगा पेमेंट रिक्वेस्ट सुविधा

लाल किले पर 60 साल पुरानी कार ने खींचा सबका ध्यान, इसकी कहानी दिलचस्प है

15 अगस्त पर गूगल ने बनाया खास Google Doodle, दिखाईं भारत की उपलब्धियां