OnePlus, Oppo, Poco पर बंपर डिस्काउंट, 10 मिनट में घर पहुंचेगा नया स्मार्टफोन, शुरू हो रही खास सेल
Instamart की Quick India Movement Sale 19 से 28 सितंबर तक चलेगी. Apple, OnePlus, OPPO जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर भारी छूट और 10 मिनट में डिलीवरी का फायदा उठाएं
Instamart Quick India Movement Sale अब स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए एक नया और तेज विकल्प बनकर सामने आई है. Flipkart और Amazon जैसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स की सेल का इंतजार अब खत्म हो सकता है, क्योंकि Instamart अब 10 मिनट में स्मार्टफोन डिलीवरी के साथ भारी डिस्काउंट दे रहा है.
कब से कब तक चलेगी सेल?
Instamart की यह खास सेल 19 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेगी. इस दौरान ग्राहक Apple, OnePlus, OPPO, Xiaomi, Realme और Nothing जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं.
कौन-कौन से स्मार्टफोन्स पर मिल रही है डील?
- OnePlus 13R – ₹38,999
- OnePlus 13s – ₹50,999
- Oppo F31 5G – ₹20,699
- Oppo Reno 14 5G – ₹34,999
- Poco C71 – ₹6,299
- Oppo 13x 5G – ₹9,999
ये सभी फोन्स क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Instamart पर उपलब्ध होंगे, और डिलीवरी मात्र 10 मिनट में की जाएगी.
क्या है इस सेल की खासियत?
- 10 मिनट में स्मार्टफोन की डिलीवरी
- बैंक ऑफर्स और वॉलेट कैशबैक
- “Golden Hour” और “Rush Hour” डील्स
- यूजर्स अपनी पसंद की डील्स को वोट कर सकते हैं.
कुछ सीमाएं भी हैं
Instamart की सेवा फिलहाल टीयर-1 और टीयर-2 शहरों तक सीमित है. टीयर-3 शहरों में रहने वाले ग्राहकों को अभी इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पाएगा. साथ ही, पारंपरिक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर विकल्प और डील्स की संख्या अधिक हो सकती है.
iPhone 17 अब सिर्फ 10 मिनट में आपके दरवाजे पर, Blinkit ने रचा नया इतिहास
30000 है बजट? तो Flipkart Big Billion Days Sale में ये स्मार्टफोन बनेंगे बेस्ट डील
Amazon Great Indian Festival Sale में OnePlus 13 Series पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट, डील्स हुई रिवील
19 सितंबर से शुरू हो रही है iPhone 17 Series की पहली सेल, जानें कहां और कैसे करें प्री-बुकिंग
iPhone का ये मॉडल मिल रहा सिर्फ 43,900 में! सेल शुरू होने से पहले लगा लें मौके पर चौका
Amazon-Flipkart सेल में इन iPhones को खरीदने से बचें, वरना सस्ता सौदा पड़ जाएगा महंगा
