अब आधार कार्ड पर्स में रखने की जरूरत नहीं, फोन में रहेगा e-Aadhaar, जानें कैसे करें डाउनलोड
UIDAI का e-Aadhaar आधार की पासवर्ड-प्रोटेक्टेड डिजिटल कॉपी है, जो पूरी तरह वैध दस्तावेज है. पहचान और पते के प्रमाण के तौर पर मान्य e-Aadhaar बैंक, यात्रा और सरकारी कामों में फिजिकल कार्ड की जरूरत खत्म करता है. आइए आपको बताते हैं कैसे आप इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.
e-Aadhaar: आज के डिजिटल दौर में हर जगह कागजी डॉक्यूमेंट्स साथ रखना जरूरी नहीं रह गया है. UIDAI ने आधार को और आसान बनाते हुए e-Aadhaar की सुविधा दी है. e-Aadhaar, आधार का पासवर्ड से सुरक्षित डिजिटल कॉपी होता है, जिस पर UIDAI की डिजिटल साइन होती है. यह पूरी तरह से वैलिड डॉक्यूमेंट है और पहचान व पते के प्रमाण के तौर पर मान्य है. बैंक खाता खुलवाने, यात्रा बुक करने या सरकारी काम पूरे करने में e-Aadhaar आपको फिजिकल आधार साथ रखने की झंझट से बचाता है. आइए आपको बताते हैं इसे ऑनलाइन कैसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
e-Aadhaar क्या है?
e-Aadhaar आपके आधार कार्ड का पासवर्ड से सुरक्षित डिजिटल PDF वर्जन होता है. इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से डिजिटल तौर पर साइन किया जाता है. इसकी वैधता बिल्कुल फिजिकल आधार कार्ड जैसी ही होती है और इसे देशभर में पहचान के प्रमाण के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. e-Aadhaar में आधार नंबर, आपकी पर्सनल डिटेल्स, फोटो और तुरंत वेरिफिकेशन के लिए QR कोड जैसी सभी जरूरी जानकारियां शामिल होती हैं.
e-Aadhaar कैसे डाउनलोड करें?
पहला तरीका- UIDAI वेबसाइट के जरिए
- सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- वहां ‘Download Aadhaar’ का ऑप्शन चुनें.
- इसके बाद अपना आधार नंबर, एनरोलमेंट आईडी (EID) या वर्चुअल आईडी (VID) दर्ज करें.
- फिर कैप्चा कोड भरें और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें, जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा.
- आखिर में OTP डालते ही आपका e-Aadhaar PDF डाउनलोड हो जाएगा.
दूसरा तरीका- mAadhaar ऐप के जरिए
- सबसे पहले Google Play Store या Apple App Store से mAadhaar ऐप डाउनलोड करें.
- ऐप खोलकर अपने आधार से जुड़ी जानकारी डालकर लॉग इन करें.
- इसके बाद Download Aadhaar का ऑप्शन चुनें.
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP से वेरिफिकेशन करें.
- वेरिफाई होते ही आप अपने e-Aadhaar की PDF कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं और सेव कर सकते हैं.
e-Aadhaar PDF कैसे ओपन करें?
e-Aadhaar PDF खोलने के लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि यह फाइल पासवर्ड से सुरक्षित होती है. इसका पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर (CAPITAL लेटर्स में) और जन्म वर्ष को मिलाकर बनता है. उदाहरण के तौर पर, अगर आपका नाम Ankit Anand है और जन्म साल 2000 है, तो पासवर्ड होगा ANKI2000.
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card: आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे पता करें? मिनटों में जानें पूरा प्रोसेस
