profilePicture

Google Cloud Outages: गूगल ऐप्स के साथ-साथ ओपनएआई और स्पॉटिफाई समेत पॉपुलर इंटरनेट प्लैटफॉर्म्स प्रभावित

Google Cloud Outages: गूगल क्लाउड की सेवा में आई बाधा अब समाप्त हो गई है और सभी सेवाएं पूरी तरह से बहाल कर दी गई हैं. यह समस्या 12 जून की देर रात को हुआ था, जिससे Gmail, Drive, Spotify, Snapchat और कुछ थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म प्रभावित हुए थे। इस पर कंपनी ने कहा कि सेवाएं अब सामान्य रूप से काम कर रही हैं.

By Ankit Anand | June 13, 2025 10:35 AM
Google Cloud Outages: गूगल ऐप्स के साथ-साथ ओपनएआई और स्पॉटिफाई समेत पॉपुलर इंटरनेट प्लैटफॉर्म्स प्रभावित

Google Cloud Outages: गुरुवार यानी 12 जून की देर रात को गूगल क्लाउड में आई बड़ी तकनीकी खामी की वजह से दुनियाभर के लाखों यूजर्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस तकनीकी गड़बड़ी का असर स्पॉटिफाई, डिस्कॉर्ड, स्नैपचैट, ट्विच, शॉपिफाई और एआई कंपनी एंथ्रोपिक जैसी प्रमुख सेवाओं पर भी पड़ा. इतना ही नहीं, गूगल की खुद की सेवाएं जैसे जीमेल, गूगल मीट, यूट्यूब और गूगल सर्च भी कुछ समय के लिए बंद रहीं.

घंटो चली इस समस्या का अब पूरी तरह से समाधान हो गया है. कंपनी के अनुसार, यह समस्या Google Cloud के पहचान और एक्सेस प्रबंधन (IAM) सिस्टम में आई खराबी के कारण हुई थी. आइए विस्तार से जानते है क्या था पूरा मामला.

ये सेवाएं हुई थी प्रभावित

गूगल की सेवाएं ठप होने से गूगल सर्च, जीमेल, गूगल ड्राइव, गूगल कैलेंडर, गूगल मीट और गूगल लेंस जैसे प्लेटफॉर्म पर लोगों को काम करने में दिक्कत आ रही थी. इसके अलावा, गूगल क्लाउड पर आधारित थर्ड-पार्टी सेवाएं जैसे स्पॉटिफाई और डिस्कॉर्ड भी आउटेज और सेवा विफलताओं की चपेट में आ गई थी.

यह भी पढ़ें: आ गया Android 16, नोटिफिकेशन में मिलेंगे लाइव अपडेट्स, साथ में तगड़ी सिक्योरिटी भी, इन फोन्स में चलेगा सबसे पहले

यह आउटेज 12 जून की तड़के शुरू हुआ और देखते ही देखते दुनियाभर के यूजर्स की शिकायतें सामने आने लगीं.आउटेज ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म्स पर हजारों रिपोर्ट दर्ज की गईं, जिससे इसकी गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस तकनीकी खलल ने उन व्यवसायों और यूजर्स की दिनचर्या को प्रभावित किया जो संचार, सहयोग और मनोरंजन के लिए गूगल की सेवाओं पर निर्भर रहते हैं.

Google Cloud: आउटेज की क्या थी वजह 

गूगल के बताया कि हालिया आउटेज की वजह उसके IAM कंपोनेंट्स में आई खराबी थी. यह एक महत्वपूर्ण सेवा है जो गूगल के पूरे इकोसिस्टम में एक्सेस की पुष्टि और प्रबंधन का काम करती है. गलत कॉन्फिगरेशन की वजह से कई सेवाएं एक के बाद एक फेल होती चली गई और कई प्लेटफॉर्म्स अस्थायी रूप से पहुंच से बाहर हो गए. गूगल क्लाउड ने अपनी स्थिति अपडेट में बताया, “हमारे इंजीनियरों ने मूल कारण की पहचान कर ली थी और समय रहते उपयुक्त समाधान लागू कर समस्या को सुलझा लिया गया.”

यह भी पढ़ें: Google ने बताया- यह पॉपुलर ऐप चूस रहा आपके फोन की बैटरी, ऐसे करें ट्रबल-शूट

Next Article

Exit mobile version