₹500 से कम के बेस्ट जियो रिचार्ज प्लान्स: सस्ता इंटरनेट, OTT सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड 5G
Jio Recharge Plan: रिलायंस जियो के ₹500 से कम कीमत वाले प्रीपेड प्लान्स में पाएं डेटा, अनलिमिटेड कॉल, SMS और OTT सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाएं. जानिए कौन सा प्लान आपके लिए है बेस्ट.
Jio Recharge Plan With OTT Under Rs 500: अपने मोबाइल के लिए यदि आप एक ऐसा रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं जो बजट में हो और बेहतरीन सुविधाओं से लैस हो, तो Jio के ₹500 से कम वाले प्रीपेड प्लान्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं. इन प्लान्स में डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 5G ऐक्सेस और OTT प्लैटफॉर्म की सदस्यता जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
₹209 और ₹249 के प्लान्स उन यूजर्स के लिए हैं, जिन्हें बेसिक इंटरनेट ऐक्सेस की जरूरत होती है. ₹209 में 1GB प्रतिदिन डेटा, अनलिमिटेड कॉल और JioTV व JioCloud की सुविधा 22 दिनों के लिए मिलती है, जबकि ₹249 में यही लाभ 28 दिनों तक चलते हैं.
अगर आपको थोड़ा ज्यादा डेटा चाहिए, तो ₹299 का प्लान फायदेमंद साबित हो सकता है. इसमें 1.5GB/दिन डेटा, कॉलिंग और 90 दिनों का JioHotstar सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. इसी श्रेणी में ₹329 का प्लान भी है, जो म्यूजिक प्रेमियों को ध्यान में रखते हुए 90 दिनों का JioSaavn Pro देता है.
OTT चाहने वालों के लिए ₹349 और ₹445 के प्लान्स खास हैं. ₹349 प्लान में 2GB/दिन डेटा और JioHotstar की सदस्यता मिलती है जबकि ₹445 प्लान में SonyLIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+ और FanCode जैसे प्लैटफॉर्म शामिल हैं.
जिन्हें भारी डेटा की जरूरत होती है, उनके लिए ₹399 प्लान बेस्ट है, जिसमें प्रतिदिन 2.5GB डेटा मिलता है. स्ट्रीमिंग और गेमिंग के लिए भी ये प्लान आदर्श हैं.
बोनस: यदि आपका प्लान 2GB प्रतिदिन या उससे अधिक डेटा देता है, तो आपको Jio True 5G की असीमित सुविधा भी मिलती है.
इससे स्पष्ट है कि ₹445 वाला प्लान अधिकतम OTT ऐक्सेस और डेटा सुविधाओं के साथ सबसे अधिक वैल्यू ऑफर करता है.
₹12 डेली खर्च पर लें Prime का मजा, मुकेश अंबानी की कंपनी दे रही बढ़िया ऑफर
Jio-Airtel की तरह BSNL ने भी चली अपनी चाल, इस सस्ते प्रीपेड प्लान में कर दिया बड़ा बदलाव
