मानसून आते ही एयर कंडीशनर (AC) के दाम कम हो गए हैं. ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर 1.5 टन वाले Split AC के दाम आधे हो गए हैं. ऐसे में अगर आप भी Split AC खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास अभी बढ़िया मौका है. आप फ्लिपकार्ट पर चल रहे बिग बचत डेज सेल का फायदा उठा कर आधे दाम में Split Inverter AC खरीद सकते हैं. तो फिर चलिए डालते हैं एक नजर कुछ टॉप डील्स पर.
यह भी पढ़ें: बारिश बन सकता है इन्वर्टर-बैटरी के लिए मुसीबत, नहीं रखा ध्यान तो हो जाएगा मोटा नुकसान!
Voltas 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC
फ्लिपकार्ट पर Voltas के 1.5 Ton वाले 3 Star Split Inverter AC पर 46% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे इस एसी की कीमत 62,990 रुपये से घटकर 33990 रुपये हो गई है. इतना ही नहीं, आप SBI के क्रेडिट कार्ड से अगर पेमेंट करते हैं तो आपको 2250 रुपये का इंस्टेट बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. जिससे आप इस एसी को सिर्फ 31,740 रुपये में खरीद सकेंगे. Voltas के इस 1.5 टन कैपेसिटी वाली एसी में आपको डस्ट फिल्टर मिलेगा. साथ ही ये एसी बिजली की काफी बचत करेगी. इसके अलावा इसमें आपको ऑटो रीस्टार्ट का ऑप्शन भी मिलेगा. इसके अलावा कंपनी इस मॉडल पर 1 साल का वारंटी भी दे रही है.
Panasonic 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC
फ्लिपकार्ट पर Panasonic के 1.5 Ton वाले 3 Star Split Inverter AC पर 33% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे इस एसी की कीमत 56,400 रुपये से घटकर 37,490 रुपये हो गई है. वहीं, SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 2500 रुपये का इंस्टेट बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. जिससे आप इस एसी को सिर्फ 34,990 रुपये में खरीद सकेंगे.
Blue Star 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC
फ्लिपकार्ट पर Blue Star के 1.5 Ton वाले 3 Star Split Inverter AC पर 41% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे इस एसी की कीमत 64,250 रुपये से घटकर 37,490 रुपये हो गई है. वहीं, SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 2000 रुपये का इंस्टेट बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. जिससे आप इस एसी को सिर्फ 35,490 रुपये में खरीद सकेंगे.
यह भी पढ़ें: भारी बारिश में चला रहे हैं AC? इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान
यह भी पढ़ें: सिर्फ AC ही नहीं कूलर को भी चाहिए होती है सर्विसिंग, ऐसे रखेंगे ख्याल, तो सालों साल मिलेगी ठंडी हवा