profilePicture

OnePlus Nord 5 के लॉन्च से पहले औंधे मुंह गिरे OnePlus Nord 4 के भाव, जानें नई कीमत

लॉन्च के समय OnePlus Nord 4 की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये थी (8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए), वहीं 8GB+256GB मॉडल की कीमत 32,999 रुपये तय की गई थी. आइए जानते हैं कि छूट के बाद अब इसकी कितनी कीमत रह गई है.

By Ankit Anand | July 4, 2025 8:57 AM
an image

OnePlus Nord 4: वनप्लस ने भारत में अपनी नॉर्ड सीरीज के अब तक के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन OnePlus Nord 4 5G की कीमत में कटौती कर दी है. यह प्राइस कट कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन्स OnePlus Nord 5 और Nord 5 CE से ठीक पहले किया गया है. आपको बता दें कि ये दोनों फोन्स 8 जुलाई 2025 को भारत में लॉन्च होंगे.

ऐसे में ग्राहकों के लिए यह फोन खरीदने का यह एक शानदार मौका बन गया है. लॉन्च के समय OnePlus Nord 4 की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये थी (8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए), वहीं 8GB+256GB मॉडल की कीमत 32,999 रुपये तय की गई थी. आइए जानते हैं कि छूट के बाद अब इसकी कितनी कीमत रह गई है.

OnePlus Nord 4 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

OnePlus Nord 4 का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट फिलहाल फ्लिपकार्ट पर मात्र 26,920 रुपये में उपलब्ध है. यदि आपके पास फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको 5% तक यानी लगभग 4,000 रुपये का कैशबैक भी मिल सकता है. खास बात यह है कि इसका 128GB स्टोरेज वेरिएंट करीब 29,000 रुपये में मिल रहा है, ऐसे में 256GB स्टोरेज वाला यह फोन वाकई शानदार डील है. अगर आप ज्यादा स्टोरेज वाले किफायती फोन की तलाश में हैं तो यह मौका हाथ से जाने न दें क्योंकि ऐसे ऑफर्स रोज-रोज नहीं आते.

यह भी पढ़ें: भारतीय बाजारों में लॉन्च हुआ Oppo Reno 14 सीरीज, मिलेगा 50MP का कैमरा और AI फीचर्स, जानें कीमत

OnePlus Nord 4 की फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मौजूद है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2150 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. यह डिवाइस IP65 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह पानी और धूल के खिलाफ अच्छी सुरक्षा देता है

यह डिवाइस Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट से लैस है और इसे 12GB तक की LPDDR5X RAM व 256GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. फोन Android 14 पर आधारित OxygenOS 14.1 पर चलता है.

कैमरे की बात करें तो इसके रियर पैनल पर 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर OIS के साथ दिया गया है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा, फोन में 5500mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता iPhone और iPad में ‘i’ का मतलब, जान जाएगा तो कहलाएगा स्टीव जॉब्स का सगा वाला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version