सर्दी में Geyser ऑन करने से पहले कर लें ये तैयारी, नहीं आएगा भारी बिजली बिल

Geyser Tips: सर्दियों के मौसम में गर्म पानी की जरूरत हर घर में पड़ती है और इसके लिए गीजर एक अच्छा और आसान ऑप्शन है. लेकिन अगर गीजर का इस्तेमाल सही तरीके से न किया जाए, तो बिजली का बिल भी काफी बढ़ सकता है. ऐसे में यहां जानिए इससे जुड़ी कुछ जरूरी टिप्स, जिससे आप भारी बिजली बिल से बच सकें.

By Shivani Shah | November 3, 2025 10:43 AM

Geyser Tips: सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है. सुबह और रात में खास सर्द हवाएं चलने लगी हैं. कई घरों में तो गीजर का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया गया है. क्योंकि, सुबह ठंडे पानी से नहाना और किचन का काम करना किसी चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में गर्मी में जिस तरह से एसी का इस्तेमाल किया जाता है, वैसे ही ठंड आते ही गीजर का इस्तेमाल बढ़ जाता है. वहीं, गीजर ठंड के दिनों को जितना आरामदायक बना देता है, उतना ही बिजली बिल भी बढ़ा देता है. जी हां, गीजर एक हाई-इलेक्ट्रिक डिवाइस है, जो पानी गर्म करने के लिए ज्यादा बिजली की खपत करता है. ऐसे में अगर आप इस सर्दी गर्म पानी के चक्कर में पॉकेट पर बोझ ज्यादा नहीं बढ़ाना चाहते, तो फिर थोड़ी सावधानी और छोटे-छोटे स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से ज्यादा बिजली बिल से बच सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने वाले हैं, जिससे आप इस परेशानी से बच सकते हैं.

सही साइज और स्टार रेटिंग वाला Geyser चुनें

अगर आप घर में नया गीजर लगवाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सही साइज और ज्यादा स्टार रेटिंग वाला गीजर ही चुनें. अक्सर लोग इन्हीं चीजों में गलती कर देते हैं. जरूरत से ज्यादा बड़ा गीजर खरीद लेते हैं या फिर पैसे बचाने के लिए छोटा. जिससे बार-बार गीजर ऑन करना पड़ जाता है और बिजली की खपत ज्यादा होती है. वहीं, कम स्टार रेटिंग वाले गीजर बिजली की खपत ज्यादा करते हैं. इसलिए सही साइज और रेटिंग जरूरी है. ऐसे में अगर आपकी फैमिली छोटी है तो फिर आपके लिए 15 से 20 लीटर कैपेसिटी और बड़ी फैमिली के लिए 25 से 30 लीटर कैपेसिटी वाला गीजर परफेक्ट है. वहीं, गीजर 5 स्टार रेटिंग वाला है तो बहुत बढ़िया वरना कोशिश करें की गीजर कम से कम तो 4 स्टार रेटिंग वाला ही खरीदें.

समय का रखें ध्यान

सर्दियों में अक्सर लोग गीजर ऑन कर छोड़ देते हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए. पानी को जरूरत से ज्यादा देर तक गर्म करने से बिजली की खपत ज्यादा होती है और बिजली बिल बढ़त है. ऐसे में बेहतर है कि समय का ध्यान रखते हुए बस 10 से 15 मिनट पहले गीजर ऑन करें और इस्तेमाल करते ही गीजर ऑफ कर दें. इससे आपका काम भी हो जाएगा और बिजली की खपत भी कम होगी.

गीजर का टेंपरेचर भी जरूरी

सर्दियों में गर्म पानी के कई लोग गीजर के टेंपरेचर को पूरा हाई पर सेट कर देते हैं, जिससे गीजर पर भार पड़ता है और फिर पानी गर्म करने के लिए ज्यादा बिजली की खपत करता है. वहीं, गीजर का टेंपरेचर जितना घटेगा उतनी ही बिजली कम खपत होगी. क्योंकि, कम टेंपरेचर पर गीजर के हीटिंग एलिमेंट को कम समय तक काम करना पड़ता है. ऐसे में कोशिश करें कि गीजर का टेंपरेचर 40 से 50 डिग्री के बीच सेट रखें.

पाइप और टैंक को इंसुलेट करें

अगर गीजर की पाइप खुली जगह में लगी है, तो उसमें से हीट जल्दी निकल जाती है. वहीं, इंसुलेटेड पाइप और टैंक हीट को लंबे समय तक बनाए रखते हैं, जिससे तुरंत-तुरंत गीजर ऑन नहीं करना पड़ता है और पानी भी गर्म रहता है. इसलिए इंसुलेटेड पाइप का इस्तेमाल करें, जिससे बार-बार गीजर को ऑन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और बिजली की भी बचत होगी.

टैंक को समय-समय पर साफ करें

पानी में मौजूद कैल्शियम और अन्य मिनरल एलिमेंट टैंक में जमा हो जाते हैं, जिससे हीटिंग कॉइल पर असर पड़ता है और ज्यादा बिजली लगती है. ऐसे में हर 3 से 6 महीने में गीजर को साफ जरूर करें और रेगुलर सर्विसिंग भी करवाते रहें.

सोलर या इंस्टेंट गीजर का ऑप्शन है अच्छा

अगर आपकी फैमिली बड़ी है और गीजर का इस्तेमाल ज्यादा है, तो फिर सोलर वाटर गीजर आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. इससे बिजली का इस्तेमाल न के बराबर होगा और बिजली बिल भी नहीं बढ़ेगा. वहीं, छोटे परिवारों के लिए इंस्टेंट गीजर भी एक अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि यह सिर्फ जरूरत भर ही पानी गर्म करता है.

Geyser को कितनी देर तक ऑन रखना चाहिए?

गीजर को 10 से 15 मिनट तक ऑन रखना काफी है. 15 मिनट बाद गीजर ऑफ कर दें, इससे बिजली की बचत होती है.

क्या Geyser को हर बार इस्तेमाल के बाद बंद करना जरूरी है?

हां, बिल्कुल. Geyser को हमेशा मेन स्विच से ऑफ करें. क्योंकि, गीजर लगातार ऑन रखने से बिजली की खपत बढ़ती है और हीटिंग एलिमेंट भी जल्दी खराब हो सकता है.

Geyser का टेंपरेचर कितना रखना चाहिए?

गीजर का टेंपरेचर 40 से 50 के बीच सही है. इससे पानी भी गर्म हो जाता है और बिजली की खपत भी ज्यादा नहीं होती है.

क्या Geyser की सर्विसिंग जरूरी है?

हां, गीजर की सर्विसिंग हर 6 महीने में एक बार करवानी चाहिए. इससे अंदर जमी स्केलिंग (कैल्शियम और मिनरल) हट जाती है और हीटिंग एफिशिएंसी बढ़ती है और बिजली की बचत होती है.

बड़ी फैमिली के लिए कितनी कैपेसिटी वाला गीजर अच्छा है?

बड़ी फैमिली के लिए 25 से 30 लीटर कैपेसिटी वाला गीजर अच्छा है.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में गीजर ऑन करने से पहले कर लें ये 5 जरूरी काम, वरना हो सकता है ब्लास्ट

यह भी पढ़ें: सर्दी में गीजर खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

यह भी पढ़ें: Immersion Rod पर क्यों जम जाती है सफेद परत? जान लें इसे साफ करने का बेहद आसान तरीका