Flipkart Vs Amazon Republic Day Sale 2026: स्मार्टफोन पर सबसे बड़ी छूट की जंग

Flipkart और Amazon Republic Day Sale 2026 में स्मार्टफोन, गैजेट्स और बैंक ऑफर्स पर भारी छूट. जानें सेल डेट्स, बेस्ट डील्स और शॉपिंग टिप्स

By Rajeev Kumar | January 14, 2026 11:50 PM

Flipkart Vs Amazon Republic Day Sale 2026: भारत में ऑनलाइन शॉपिंग का सबसे बड़ा जनवरी इवेंट शुरू होने वाला है. Flipkart और Amazon दोनों ही अपने Republic Day Sale 2026 के जरिए स्मार्टफोन, गैजेट्स और होम अप्लायंसेज पर भारी छूट देने जा रहे हैं. Amazon ने 16 जनवरी से शुरुआत कर Flipkart पर बढ़त बनायी है, जबकि Flipkart 17 जनवरी से मैदान में उतरेगा. यह सेल उन यूजर्स के लिए खास है जो प्रीमियम स्मार्टफोन या बजट डिवाइस खरीदने की सोच रहे हैं और बैंक ऑफर्स के जरिये अतिरिक्त बचत करना चाहते हैं.

प्री-सेल ऑफर्स और सरप्राइज डील्स

Amazon का Great Republic Day Sale इस बार एक दिन पहले यानी 16 जनवरी से शुरू हो रहा है, जबकि Flipkart का Republic Day Sale 17 जनवरी से. दोनों प्लैटफॉर्म्स ने प्री-सेल ऑफर्स और सरप्राइज डील्स के जरिये ग्राहकों को पहले ही आकर्षित करना शुरू कर दिया है. इस बार की सेल सिर्फ टाइमिंग की नहीं बल्कि स्ट्रक्चर की भी जंग है, जहां हर प्लैटफॉर्म एक्सक्लूसिव ऑफर्स और लिमिटेड-टाइम डिस्काउंट्स के जरिये यूजर्स को लुभा रहा है.

किन स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट?

Amazon पर OnePlus 15R लगभग ₹44,999 में बैंक ऑफर्स के साथ उपलब्ध होगा, वहीं iQOO Z10 R ₹18,499 से शुरू होगा. Samsung Galaxy M17 5G ₹13,000 से नीचे और Redmi A4 ₹8,299 तक गिरने की उम्मीद है. Flipkart ने iPhone Air, Infinix GT 30, Realme P3 Ultra और Vivo T4 Ultra जैसे मॉडल्स पर प्री-सेल डिस्काउंट्स दिखाए हैं. इसका सीधा असर उन यूजर्स पर होगा जो अपग्रेड की तलाश में हैं और सही समय पर सही प्लैटफॉर्म चुनना चाहते हैं.

इंस्टैंट डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर

Amazon ने SBI और ICICI Bank के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे 10%इंस्टैंट डिस्काउंट और 5% अनलिमिटेड कैशबैक मिल रहा है. Flipkart ने HDFC Bank के साथ टाई-अप किया है और Easy EMI विकल्प दिये हैं. यह बैंकिंग स्ट्रैटेजी भारतीय ई-कॉमर्स मार्केट में प्रतिस्पर्धा को और तेज कर रही है, जहां पेमेंट मोड ही असली बचत का हथियार बन गया है.

यूजर्स और प्लैटफॉर्म्स, दोनों को को फायदा

ई-कॉमर्स एक्सपर्ट्स का मानना है कि Republic Day Sale 2026 भारतीय ऑनलाइन शॉपिंग इंडस्ट्री के लिए साल की पहली बड़ी टेस्ट है. स्मार्टफोन और गैजेट्स पर भारी छूट से न सिर्फ यूजर्स को फायदा होगा बल्कि प्लैटफॉर्म्स को भी नये कस्टमर्स जोड़ने का मौका मिलेगा. फैशन, होम अप्लायंसेज और डेली एसेंशियल्स पर 80% तक की छूट से यह सेल हर तरह के शॉपर्स को आकर्षित करेगी.

पसंदीदा प्रोडक्ट्स पहले से बुकमार्क करें

इस सेल से उम्मीद है कि जनवरी 2026 में भारत का ऑनलाइन स्पेंडिंग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचेगा. टेक शॉपर्स को सलाह दी जा रही है कि वे अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स पहले से बुकमार्क करें, दोनों प्लैटफॉर्म्स पर कीमतों की तुलना करें और बैंक कार्ड ऑफर्स का सही इस्तेमाल करें. आने वाले दिनों में यह सेल भारतीय ई-कॉमर्स मार्केट की दिशा तय कर सकती है.

यह भी पढ़ें: 75 हजार से सस्ता हुआ iPhone 17, फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल में धाकड़ डील

यह भी पढ़ें: OnePlus 13s Freedom Sale: कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप खरीदने का मौका सही या नहीं?