विकिपीडिया को टक्कर देने आ रही ग्रोकिपीडिया, एलन मस्क ने किया ऐलान
Elon Musk Grokipedia, Wikipedia Alternative: एलन मस्क ने xAI के जरिए ग्रोकिपीडिया लॉन्च करने की घोषणा की. विकिपीडिया की 'बायस्ड' कंटेंट पर तंज कसते हुए बोले- यह सभ्यता के लिए जरूरी कदम. जानें AI-पावर्ड नॉलेज बेस की पूरी डिटेल्स
क्या आप विकिपीडिया पर भरोसा करते हैं? अगर हां, तो एलन मस्क (Elon musk) की ताजा पोस्ट आपके होश उड़ा देगी! टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के मालिक मस्क ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “सुपरइंपॉर्टेंट फॉर सिविलाइजेशन”. यह कमेंट xAI के नये प्रोजेक्ट ग्रोकिपीडिया (Grokipedia) पर था, जो विकिपीडिया को पछाड़ने का दावा कर रही है. लेफ्टिस्ट एक्टिविस्ट्स द्वारा ‘हाइजैक’ हुए विकिपीडिया (Wikipedia) को ‘प्रोपगैंडा मशीन’ बताते हुए मस्क ने कहा- यह AI-पावर्ड ओपन-सोर्स नॉलेज बेस फैक्ट्स की खोज के नये रास्ते खोलेगा. xAI का मिशन ‘यूनिवर्स को समझना’ अब ग्रोकिपीडिया से मजबूत होगा. क्या यह सभ्यता का टर्निंग पॉइंट है? आइए डीकोड करते हैं इस रेवोल्यूशनरी स्टेप को…..
विकिपीडिया क्यों हो गया ‘वोकिपीडिया’?
एलन मस्क लंबे समय से विकिपीडिया पर तंज कसते आ रहे हैं. 30 सितंबर को X पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “We are building Grokipedia@xAI.Will be a massive improvement over Wikipedia.”विकिपीडिया को ‘वोकिपीडिया’ कहते हुए मस्क ने आरोप लगाया कि यहां लेफ्ट-विंग एक्टिविस्ट्स बायस्ड कंटेंट इंजेक्ट करते हैं. डेविड सैक्स जैसे इन्वेस्टर्स ने भी कहा, “विकिपीडिया गूगल सर्च और AI ट्रेनिंग को पॉल्यूट कर रही है.”ग्रोकिपीडिया इसे ठीक करेगी- कोई सेंसरशिप नहीं, सिर्फ तथ्य-आधारित ज्ञान.
Super important for civilization https://t.co/uCiLhKLHn7
— Elon Musk (@elonmusk) October 1, 2025
ग्रोकिपीडिया: AI का सच-खोजी हथियार
xAI का यह प्रोजेक्ट ग्रोकचैटबॉट पर बेस्ड है, जो वेब डेटा और पब्लिक ट्वीट्स से ट्रेंड यानी प्रशिक्षित है.मस्क के मुताबिक, यह ‘ओपन-सोर्स नॉलेज रिपॉजिटरी’ होगी- पब्लिक यूज के लिए फ्री, बिना किसी लिमिट के. 1 अक्टूबर की पोस्ट में DogeDesigner के थ्रेड पर कमेंट करते हुए मस्क ने इसे ‘सिविलाइजेशन के लिए सुपर इंपॉर्टेंट’बताया. जल्द लॉन्च होने वाली ग्रोकिपीडियाAI ट्रेनिंग, एजुकेशन और रिसर्च को रिवॉल्युटनाइजकरेगी.मस्क ने xAI जॉब्स के लिए भी कॉल दिया- “जॉइन करें और बिल्ड करें!”
ट्रुथ का नया युग?
ग्रोकिपीडिया सिर्फ विकिपीडिया चैलेंजर नहीं, बल्कि xAI के यूनिवर्स-समझने मिशन का कोर है. मिसइनफॉर्मेशन के दौर में यह न्यूट्रल, डायनामिक प्लेटफॉर्म बनेगी. एक्सपर्ट्स का मानना है, अगर सफल हुई तो ग्लोबल स्टैंडर्ड बनेगी.मस्क की यह मूव X के फ्री-स्पीच एजेंडे से जुड़ती है, जहां xAI ने हाल ही में X को एक्वायर किया. क्या यह बिग टेक के नैरेटिव को चैलेंज करेगी? वक्त बताएगा, लेकिन मस्क का विजन साफ है- ट्रुथ अब फ्री!
FAQs: ग्रोकिपीडिया से जुड़े सवाल
Q1: ग्रोकिपीडिया क्या है?
A: xAI की AI-पावर्ड ओपन-सोर्स एनसाइक्लोपीडिया, जो विकिपीडिया का न्यूट्रल अल्टरनेटिव है.
Q2: एलन मस्क ने इसे क्यों ‘सुपरमहत्वपूर्ण’ कहा?
A: क्योंकि यह बायस्डइंफो को हटाकर सत्य-आधारित ज्ञान देगी, जो सभ्यता और AI प्रोग्रेस के लिए जरूरी है.
Q3: कब लॉन्च होगी ग्रोकिपीडिया?
A: जल्द आ रही है, लेकिन एग्जैक्ट डेट अनाउंस नहीं.xAI हायरिंग कर रही है.
Q4: विकिपीडिया से कैसे अलग?
A: कोई एक्टिविस्ट कंट्रोल नहीं, फ्री एक्सेस, ग्रोकAI से वेरिफाइड कंटेंट.
Q5: भारत में इसका फायदा?
A: हिंदी-इंग्लिश मल्टीलिंगुअल सपोर्ट से एजुकेशन और रिसर्च आसान, मिसइनफॉर्मेशन कम.
एलन मस्क ने कैंसिल किया नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, वजह जानकर आप भी कहेंगे- बात तो सही है
