घर हो या हॉस्टल, हर जगह काम आएंगे ये Electric Kettles, दाम 1000 रुपये से भी कम

Electric Kettles Under Rs 1000: ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर इलेक्ट्रिक केटल 1000 रुपये से कम में मिल रहे हैं. इस तरह के केटल में आप पानी गर्म करने के साथ-साथ अंडे बॉइल, मैगी, चाय-कॉफी सब आराम से बना सकते हैं.

By Shivani Shah | December 16, 2025 11:53 AM

Electric Kettles Under Rs 1000: सर्दियों में ज्यादातर लोग गर्म पानी पीना पसंद करते हैं. हालांकि, इस सर्द मौसम में बार-बार पानी गर्म करने के लिए किचन में जाना किसी को पसंद नहीं. ऐसे में इन कामों के लिए इलेक्ट्रिक केटल की कमी महसूस होने लगती है. क्योंकि, इलेक्ट्रिक केटल से आप बिना किचन जाए अपने रूम में भी आसानी से पानी गर्म कर सकते हैं. वहीं, अगर आप घर से दूर हॉस्टल या पीजी में रहते हैं, तो फिर ये इलेक्ट्रिक केटल आपके बहुत काम आ सकता है. इसमें आप पानी गर्म करने के साथ-साथ अंडे बॉयल, इंस्टेंट सूप, मैगी और भी बहुत कुछ बना सकते हैं. ऐसे में आपके लिए आज हम कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक केटल ऑप्शंस लेकर आए हैं, जिसकी कीमत 1000 रुपये से कम है.

Pigeon का इलेक्ट्रिक केटल | Pigeon Electric Kettle

Pigeon के 1.5 लीटर कैपेसिटी वाले इलेक्ट्रिक केटल पर फ्लिपकार्ट 54% तक की छूट दे रहा है, जिससे इस केटल की कीमत 1,195 रुपये से कम होकर 549 रुपये हो गई है. Pigeon के इस इलेक्ट्रिक केटल में आपको पावर इंडिकेटर और ऑटो स्विच ऑफ जैसे फीचर्स मिलेंगे. इस केटल में आप आराम से 4 से 5 लोगों के लिए पानी उबाल सकते हैं. 1300W पावर कंजम्पशन वाले इस केटल में आपको 1 साल की वारंटी भी मिलेगी.

पिजन इलेक्ट्रिक केटल प्राइस

V-Guard का इलेक्ट्रिक केटल | V-Guard Electric Kettle

फ्लिपकार्ट पर V-Guard के 1.5 लीटर कैपेसिटी वाले इलेक्ट्रिक केटल पर 46% तक की छूट मिल रही है, जिससे इस केटल को आप 699 रुपये में खरीद सकते हैं. 1350W पावर कंजम्पशन वाले इस केटल में आपको ऑटो कट-ऑफ और पावर इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलेंगे. इस प्रोडक्ट पर भी 1 साल की वारंटी मिलेगी.

V-guard इलेक्ट्रिक केटल प्राइस

Prestige का इलेक्ट्रिक केटल | Prestige Electric Kettle

Prestige Atlas के 1.5 लीटर कैपेसिटी वाले इलेक्ट्रिक केटल पर 47% तक की छूट मिलेगी. डिस्काउंट के बाद इस केटल की कीमत 649 रुपये हो गई है. इसमें भी पावर इंडिकेटर और ऑटो शट ऑफ का फीचर मिलेगा. इसका पावर कंजम्पशन 1000W का है. साथ ही इस प्रोडक्ट पर आपको 1 साल की वारंटी भी मिलेगी.

Prestige इलेक्ट्रिक केटल की कीमत

Milton Go का इलेक्ट्रिक केटल | Milton Go Electric Kettle

Milton Go के 1.5 लीटर कैपेसिटी वाले इलेक्ट्रिक केटल पर फ्लिपकार्ट 43% तक की छूट दे रहा है. डिस्काउंट के बाद इस केटल की कीमत 1,399 रुपये से कम होकर 799 रुपये हो गई है. इस केटल में भी ऑटो स्विच ऑफ और पावर इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसका पावर कंजम्पशन 1500W का है. साथ ही इस प्रोडक्ट पर भी 1 साल की वारंटी मिलेगी.

Milton go इलेक्ट्रिक केटल कीमत

Disclaimer: यह जानकारी केवल सूचना के लिए दी गई है. प्रभात खबर या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करते हैं. ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें. ध्यान रहे प्रभात खबर या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे.

यह भी पढ़ें: ₹1500 से कम में खरीदें Multipurpose Electric Kettle, गर्म पानी से लेकर चाय-मैगी तक सब बनेगा मिनटों में