गलत गीजर बन न जाए सिरदर्द, खरीदने से पहले देख लें ये 7 चीजें, बिल की टेंशन होगी छूमंतर

Geyser Buying Guide: गीजर खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. क्योंकि, गलत गीजर न सिर्फ पैसे बर्बाद करता है, बल्कि सेफ्टी को लेकर भी दिक्कतें पैदा कर देता है. ऐसे में यहां कुछ जरूरी टिप्स दिए गए हैं, जिसे ध्यान में रख कर आप गीजर खरीद सकते हैं.

By Shivani Shah | November 25, 2025 3:13 PM

Geyser Buying Guide: सर्दियों में सुबह-सुबह ठंडे पानी से नहाना या किचन का काम करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं. ऐसे में इस रूह कंपा देने वाले ठंडे पानी से बचने के लिए कई लोग अपने घर में गीजर का इस्तेमाल करते हैं. सर्दी के मौसम में गीजर न सिर्फ ठंडे पानी वाले काम को आसान बना देता है, बल्कि इसका इस्तेमाल भी काफी सुरक्षित है. हालांकि, अगर सही गीजर घर पर न लगवाया जाए, तो न सिर्फ पैसों की बर्बादी होती है, बल्कि बिजली बिल से लेकर सुरक्षा तक पर बड़ा जोखिम भी खड़ा कर सकता है. ऐसे में गीजर खरीदने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है. अगर आप भी अपने घर के लिए गीजर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां आपके लिए कुछ टिप्स (Geyser Buying Tips) दिए गए हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपने घर के लिए एक अच्छा गीजर ले सकते हैं.

पहले सेट करें बजट

आजकल मार्केट में कई तरह के एडवांस्ड फीचर्स वाले गीजर उपलब्ध है, जिनकी कीमत भी ज्यादा है. ऐसे में अपने जरूरत के हिसाब से गीजर खरीदने के लिए बजट सेट करना भी जरूरी है. बजट सेट होने से आप उसी रेंज में अच्छा गीजर खोज सकते हैं. साथ ही अगर आपको ज्यादा फीचर्स वाले गीजर की जरूरत नहीं है, तो आप उस पर फालतू खर्च करने से भी बचेंगे.

सही टाइप का गीजर चुनें

मार्केट में दो तरह के गीजर मिलते हैं, जिसमें स्टोरेज गीजर और इंस्टेंट गीजर शामिल है. स्टोरेज गीजर पानी को करता है और टैंक में स्टोर करता है, जिससे आप एक समय तक गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, इंस्टेंट गीजर जरूरत के अनुसार पानी गर्म करता है और ये ज्यादा एनर्जी एफिशियंट होते हैं. हालांकि, ये बड़ी फैमिली के लिए सूटेबल नहीं है. ऐसे में आपको अपनी जरूरत के अनुसार सोच समझकर सही गीजर चुनना होगा.

सही कैपेसिटी वाला गीजर चुनें

किस तरह का गीजर लेना है, ये कंफर्म करने के बाद जरूरी है कि आप गीजर की कैपेसिटी पर भी ध्यान दें. क्योंकि, गीजर का सही साइज न चुनने पर या तो पानी कम पड़ेगा या फिर जरूरत से ज्यादा बिजली खर्च होगी. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने फैमिली मेंबर्स के हिसाब से सही साइज और कैपेसिटी वाला गीजर चुनें. अगर आपकी फैमिली में सिर्फ 3 से 4 लोग है, तो फिर आपके लिए 15 से 25 लीटर वाला स्टोरेज गीजर अच्छा ऑप्शन है. वहीं, अगर आपकी फैमिली बड़ी है, तो फिर आप 25 से 30 लीटर वाला स्टोरेज गीजर चुन सकते हैं. इसके अलावा अगर आप इंस्टेंट गीजर लेने की सोच रहे हैं, तो फिर 3 से 4 लोगों के लिए 6 kW वाला इंस्टेंट गीजर अच्छा ऑप्शन है.

एनर्जी रेटिंग भी जरूरी

जितना आप इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की कीमत और फीचर्स पर ध्यान देते हैं, उतना ही ध्यान आपको प्रोडक्ट पर दिए गए स्टार रेटिंग पर भी देना है. क्योंकि, ये रेटिंग बताते हैं, कि प्रोडक्ट कितनी बिजली की खपत करेगा. ऐसे में अगर गीजर पर 1 या 2 स्टार रेटिंग दिया गया है, तो इसका मतलब है कि ये ज्यादा बिजली की खपत करेगा. वहीं, अगर गीजर पर 4 से 5 स्टार रेटिंग दिया गया है, तो इसका मतलब है कि यह कम बिजली की खपत करेगा. हालांकि, 4 से 5 रेटिंग वाले गीजर थोड़े महंगे हो सकते हैं, लेकिन लंबे समय तक के लिए आपके पैसे बचा सकते हैं.

जगह के हिसाब से चुनें गीजर का डिजाइन

गीजर कई तरह के डिजाइन और शेप में आते हैं. ज्यादातर गीजर सिलिंड्रिकल और रेक्टेंगुलर शेप में आते हैं. ऐसे में आपको अपने घर में जहां भी गीजर लगवाना है, उस जगह को ध्यान में रखते हुए उस शेप का गीजर खरीदें. अक्सर, ऐसा होता है कि कई लोग कम स्पेस के लिए बड़ी शेप वाला गीजर ले आते हैं, जो फिर उनके स्पेस के हिसाब से फिट भी नहीं हो पाता. ऐसे में अगर आपके बाथरूम या किचन में स्पेस कम है, तो फिर आप सिलिंड्रिकल शेप ले सकते हैं. वहीं, लोवर हाइट वाले सिलिंग के लिए रेक्टेंगुलर शेप वाले गीजर अच्छा ऑप्शन है.

सेफ्टी का भी रखें ध्यान

गीजर एक इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट है, तो इससे करंट लगने का भी खतरा भी हो सकता है. ऐसे में गीजर को खरीदते समय इसके सेफ्टी फीचर्स पर ज्यादा ध्यान दें. जैसे कि गीजर में टेंपरेचर कंट्रोल सिस्टम, ओवरहीटिंग को लेकर प्रोटेक्शन और प्रेशर रिलीफ वाल्व जैसी सुविधाएं है या नहीं. इसके अलावा डिजिटल टेंपरेचर डिस्प्ले या ऐप कंट्रोल जैसी सुविधाएं अच्छी हैं, लेकिन जरूरी भी नहीं है. अगर आपका बजट अच्छा है तो आप इस तरह के गीजर ऑप्शन देख सकते हैं और अगर नहीं तो फिर इस तरह की सुविधाएं जरूरी भी नहीं है.

वारंटी और इंस्टॉलेशन के बारे में अच्छे से करें जांच पड़ताल

गीजर खरीदने से पहले कंफर्म करें कि क्या कंपनी फ्री इंस्टॉलेशन ऑफर करती है या फिर इसके लिए अलग से एक्स्ट्रा चार्ज आपको देना होगा. इसके अलावा, गीजर पर कितने साल की वारंटी मिल रही है और वारंटी कंडीशन क्या हैं. क्योंकि, कई कंपनियां टैंक और हीटिंग मटेरियल पर अलग-अलग वारंटी देती है. ऐसे में इन सभी बातों को जांच परख कर ही गीजर खरीदें.

यह भी पढ़ें: गलत हीटर चुन लिया, तो ठंड नहीं छोड़ेगी पीछा, जानिए आपके कमरे के लिए कौन सा है बेस्ट

यह भी पढ़ें: 1000 रुपये से कम में मिल रहे हैं ब्रांडेड Electric Kettle, घर से लेकर होस्टल वालों के लिए है परफेक्ट