profilePicture

AC नहीं कर रहा कूलिंग? रिमोट से बदल दें बस ये वाली सेटिंग्स, एक झटके में कमरे को बना देगा शिमला

AC Tips: गर्मियों में एयर कंडीशनर राहत जरूर देता है, लेकिन अगर उसकी सेटिंग सही न हो तो ठंडक कम महसूस होती है. ऐसे में सबसे पहले मोड की जांच करें लें उसके बाद फैन की स्पीड, ‘टर्बो मोड’ और स्विंग का एंगल को चेक करें. इन आसान सेटिंग्स से एसी की ठंडक को बेहतर बनाया जा सकता है.

By Ankit Anand | June 17, 2025 3:09 PM
AC नहीं कर रहा कूलिंग? रिमोट से बदल दें बस ये वाली सेटिंग्स, एक झटके में कमरे को बना देगा शिमला

AC Tips: भारत में गर्मी की वजह से लोग त्रस्त हो गए हैं. कई जगहों पर बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे जिससे थोड़ी रहत मिल सके. ऐसे में थोड़ी ठंडक पाने के लिए एयर कंडीशनर (AC) सबसे बड़ा सहारा बन जाता है. मगर जब एसी ठीक से ठंडक न दे तो राहत की जगह परेशानी बढ़ जाती है. अगर आपको भी लग रहा है कि आपके एसी की हवा धीमी हो गई है? या फिर बार-बार रिमोट से सेटिंग बदलने के बाद भी ठंडक महसूस नहीं हो रही? तो घबराने की जरूरत नहीं है.

AC रिमोट की कुछ स्मार्ट ट्रिक्स को अपनाकर आप अपने एसी की परफॉर्मेंस को पहले जैसा बना सकते हैं. ये उपाय न केवल बेहतर कूलिंग देंगे, बल्कि बिजली के बिल में भी कटौती करेंगे. आइए एक-एक कर इन ट्रिक्स को जानते हैं.

AC रिमोट की 5 पावरफुल ट्रिक्स

आपके एसी (AC) रिमोट में ऐसे कई स्मार्ट फीचर्स और फंक्शन्स होते हैं जो तेज और असरदार कूलिंग में मदद करते हैं. आइये देखें रिमोट सेटिंग्स की 5 बेहतरीन ट्रिक्स:

कूल मोड का इस्तेमाल करें 

रिमोट से ‘कूल मोड’ को सिलेक्ट करें और तापमान को 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच में सेट कर दें. अगर आप तापमान को 16 या 18 डिग्री तक घटा देते देंगे तो एसी और उसका कंप्रेसर अधिक दबाव में आ जाएंगे जिससे बिजली की खपत भी बढ़ जाएगी.

यह भी पढ़ें: बेधड़क AC चलाना है तो फौरन कर लें ये 5 काम, बिजली बिल के साथ गर्मी भी रहेगी कोसों दूर

टर्बो या क्विक कूल फीचर का इस्तेमाल करें

अधिकतर रिमोट्स में ‘टर्बो’ या ‘क्विक कूल’ नाम का बटन होता है. इस फीचर को एक्टिव करने पर एसी अधिक तेजी से ठंडक देने लगता है. हालांकि, इसे 15-20 मिनट से ज्यादा ऑन न रखें वरना अधिक बिजली की खपत होगी.

फैन स्पीड को चेक करें

रिमोट से फैन स्पीड को “ऑटो” या “हाई” मोड पर सेट करें. ऑटो मोड में एसी कमरे के तापमान के अनुसार पंखे की गति को अपने आप एडजस्ट कर देता है.

स्विंग फीचर का इस्तेमाल करें

स्विंग या एयर डायरेक्शन बटन दबाकर एयर लूवर्स को ऊपर-नीचे या दाएं-बाएं घुमा सकते हैं. यदि आप इसे ऑटो स्विंग मोड पर रखते हैं, तो ठंडी हवा कमरे के कोने-कोने तक जाएगी.

टाइमर और स्लीप मोड का इस्तेमाल करें 

रात के समय स्लीप मोड का प्रयोग करने से तापमान धीरे-धीरे बढ़ता है जिससे ठंड ज्यादा नहीं लगती और नींद में खलल नहीं पड़ता. आप टाइमर भी सेट कर सकते हैं ताकि एसी कुछ घंटों बाद अपने आप बंद हो जाए जिससे बिजली की बचत हो सके.

यह भी पढ़ें: दिन-रात धकाधक चलाएं AC, फूटी कौड़ी भी नहीं आएगा बिल, बस जान लें यह सीक्रेट फॉर्मूला

यह भी पढ़ें: भट्ठी जैसी गर्मी में सिलेंडर की तरह कहीं फट न जाए आपका AC, फायर ब्रिगेड बुलाने से पहले कर लें ये 4 काम

Next Article

Exit mobile version