15 हजार से कम में गेमिंग का पावरहाउस, Realme P4x 5G पर Flipkart दे रहा धमाकेदार ऑफर, फटाफट करें चेक
अगर आप सस्ते में गेमिंग स्मार्टफोन चाहते हैं, तो फिर Realme P4x 5G अच्छा ऑप्शन है. 15 हजार के रेंज में आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं. इसमें आपको 144Hz स्मूद डिस्प्ले के साथ दमदार बड़ी बैटरी और अच्छा प्रोसेसर मिलेगा.
Realme P4x 5G: अगर आप गेमर हैं और ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं, जिसमें स्मूद डिस्प्ले से लेकर बड़ी बैटरी और बढ़िया प्रोसेसर हो और वो भी बजट में, तो फिर हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा ऑप्शन जिसमें आप मल्टीटास्किंग से लेकर गेमिंग सब कुछ आराम से कर सकते हैं. साथ ही इस स्मार्टफोन को आप 15 हजार के रेंज में खरीद सकते हैं. हम बात कर रहे हैं Realme P4x 5G की. ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर इस मॉडल पर बैंक डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे आप इस फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं.
कितनी है मॉडल की कीमत?
फ्लिपकार्ट पर Realme P4x 5G पर 11% तक की छूट मिल रही है, जिससे इसके 6GB+128GB बेस वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये से कम होकर 15,999 रुपये हो गई है. वहीं, इस पर फ्लिपकार्ट 1,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी दे रहा है. बैंक डिस्काउंट का फायदा आप ICICI, Axis, HDFC, SBI, Kotak, BOB, Canara, Federal, HSBC और Punjab National Bank के क्रेडिट और डेबिट दोनों ही कार्ड पर उठा सकते हैं. इसके अलावा, BHIM UPI, PhonePe, Google Pay और Paytm से भी आप डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. ऐसे में डिस्काउंट के बाद इस मॉडल की कीमत 14,999 रुपये हो जाएगी.
स्मार्टफोन में क्या खासियत है?
Realme P4x 5G तीन कलर Matte Silver, Lake Green और Elegant Pink में उपलब्ध है. इस मॉडल में 144Hz रिफ्रेश रेट और 1000 nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.72 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, मॉडल MIL-STD 810H सर्टिफाइड है. यानी कि फोन के गिरने पर भी फोन को ज्यादा नुकसान नहीं होगा. इसके अलावा, इसमें IP64 रेटिंग दी गई है, जिससे धूल-पानी से डिस्प्ले सुरक्षित रहेगा.
फोटोग्राफी कि बात करें, तो फोन के बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. वहीं, फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें 4K 30FPS वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.
परफॉर्मेंस के लिए, इस मॉडल में MediaTek Dimensity 7400 Ultra प्रोसेसर मिलेगा, जो Android 15 पर बेस्ड realme UI 6.0 पर काम करेगा. वहीं, गेमिंग के दौरान फोन को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए मॉडल में 5300mm sq का वेपर कूलिंग चेंबर भी दिया गया है, जिससे आप घंटों लगातार गेम खेल सकते हैं.
पावर के लिए, इस मॉडल में 7000mAh की बैटरी दी गई है., जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
यह भी पढ़ें: रील्स में चाहिए प्रो-लेवल की क्वालिटी? 25 हजार की रेंज में ये बजट स्मार्टफोन्स करेंगे आपका काम आसान
यह भी पढ़ें: मम्मी के लिए खरीदना है नया फोन? 10 हजार के अंदर ये स्मार्टफोन्स करेंगे हर जरूरत पूरी
