BSNL नहीं छोड़ रही है जियो-एयरटेल का पीछा, पेश किया ₹400 से भी कम में 5 महीनों की वैलिडिटी वाला प्लान

BSNL का यह प्लान उन ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है, जो लंबी वैधता की तलाश में रहते हैं. हालांकि प्लान की कुल वैधता 150 दिनों की है, लेकिन इसके अन्य सभी लाभ केवल 30 दिनों में ही समाप्त हो जाएंगे.

By Ankit Anand | April 14, 2025 1:44 PM

BSNL Recharge Plan: निजी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लानों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी से देशभर के करोड़ों मोबाइल यूजर्स परेशान हैं. जियो, एयरटेल और वीआई जैसी कंपनियां जहां बुनियादी सेवाओं के लिए ज्यादा पैसे वसूल रही हैं, वहीं सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) अपने किफायती और लंबे वैधता वाले प्लानों से यूजर्स का दिल जीत रही है.

बीएसएनएल का हालिया ऑफर मात्र ₹397 में 150 दिनों की वैधता वाला प्लान निजी टेलीकॉम सेक्टर के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. क्या है इस प्लान की खासियत आइए जानते हैं.

BSNL का ₹397 वाला प्लान

बीएसएनएल (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास प्लान पेश किया है, जिसकी वैधता पूरे 150 दिनों की है. इस प्लान की कीमत ₹397 रखी गई है. प्लान के तहत यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है. यानी एक बार रिचार्ज कराने के बाद ग्राहक लंबी अवधि तक इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. ध्यान रहे कि कॉलिंग, SMS और डेटा का फायदा शुरुआती 30 दिनों तक ही मिलेगा.

यह भी पढ़े: Jio ने हर महीने रिचार्ज करने की झंझट से दिलाया छुटकारा, कम कीमत में दिए अनलिमिटेड बेनिफिट्स

किनके लिए यह प्लान है बेस्ट

यह प्लान विशेष रूप से वैधता चाहने वाले ग्राहकों के लिए बनाया गया है. इस प्लान की कुल वैधता भले ही 150 दिनों की हो, लेकिन इसके साथ मिलने वाले शुरुआती लाभ सिर्फ 30 दिनों तक ही मान्य रहेंगे. इसके बावजूद, यह प्लान उन यूजर्स के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है जो अपने BSNL सिम को सेकेंडरी ऑप्शन के तौर पर सक्रिय रखना चाहते हैं. कम खर्च में सिम को एक्टिव रखने का यह एक किफायती तरीका है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें