सात और देशों में बिकेगी Apple Watch

दुनिया भर के सात और देशों में एप्पल वॉच की बिक्री होने जा रही है. इन देशों में साउथ कोरिया, ताइवान, मैक्सिकों, स्पेन और स्विटजरलैण्ड शामिल है. एप्पल का यह वॉच ऑनलाइन और रिटेल स्टोर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.... टेक कम्पनी के सीनियर वॉइस प्रेसिडेंट, ऑपरेशन, जेफ विलीयम के अनुसार 42 mm स्पेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 3:19 PM

दुनिया भर के सात और देशों में एप्पल वॉच की बिक्री होने जा रही है. इन देशों में साउथ कोरिया, ताइवान, मैक्सिकों, स्पेन और स्विटजरलैण्ड शामिल है. एप्पल का यह वॉच ऑनलाइन और रिटेल स्टोर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

टेक कम्पनी के सीनियर वॉइस प्रेसिडेंट, ऑपरेशन, जेफ विलीयम के अनुसार 42 mm स्पेस ब्लैक स्टेनलैस स्टील मॉडल अभी इस विस्तार योजना में शामिल नहीं होगा. इस 42 mm space black को छोड़कर अन्य मॉडल दो सप्ताह के अंदर इन देशों में बाजार में उपलब्ध होंगी.