Samsung TV यूज करते हैं लेकिन पिक्चर परफेक्ट नहीं लग रही? ये 4 सेटिंग्स बदलते ही दिखेगा फर्क

अगर आपके पास भी कई सालों से Samsung TV या हाल ही में नया खरीदें हैं, तो उसकी डिफॉल्ट सेटिंग्स बदलना बेहद जरूरी है. आज हम आपको 4 ऐसी जरूरी सेटिंग्स बताने जा रहे हैं जिन्हें सही करने पर फिल्म, शो और स्पोर्ट्स देखते समय पिक्चर क्वालिटी में बड़ा फर्क नजर आएगा और देखने का मजा भी बढ़ जाएगा.

By Ankit Anand | January 12, 2026 11:02 AM

Smart TV Settings: बहुत से लोग नया Samsung टीवी खरीदते ही उसे ऑन करते हैं और सेटिंग्स को छुए बिना वैसे ही इस्तेमाल करने लगते हैं, जबकि यही सबसे बड़ी गलती होती है जो आपके टीवी देखने के एक्सपीरियंस को कम कर देती है. टीवी में कुछ ऐसी डिफॉल्ट सेटिंग्स चालू रहती हैं जो पिक्चर को बेहतर बनाने की बजाय खराब कर देती हैं. अगर आप कुछ मिनट देकर इन सेटिंग्स को सही कर लें, तो फिल्म, शो और स्पोर्ट्स देखते समय तस्वीर में जमीन-आसमान का फर्क दिखेगा. तो फिर आइए आपको बताते हैं वो चार सेटिंग्स जिसके बदलने से पिक्चर क्वालिटी काफी बेहतर हो जाएगी.

ब्राइटनेस रिस्टोर के लिए ईको मोड बंद करें

लगभग हर Samsung TV में Eco Mode पहले से चालू रहता है. यह फीचर टीवी की ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट कम कर देता है, ताकि बिजली की खपत थोड़ी कम हो जाए. हालांकि इससे बिजली की बचत बहुत ज्यादा नहीं होती. अगर आप इसे बंद करना चाहते हैं, तो रिमोट पर गियर (सेटिंग्स) बटन दबाएं. फिर All Settings में जाएं, वहां से General & Privacy चुनें, उसके बाद Power & Energy Saving और फिर Energy Saving Solution पर जाएं. यहां जाकर इसे Off कर दें.

Brightness Optimization बंद करें

Power और Energy Saving वाले मेन्यू में जाकर Brightness Optimization को भी ऑफ कर दें. आजकल के Samsung टीवी में सेंसर लगे होते हैं जो कमरे की रोशनी देखकर अपने आप स्क्रीन की ब्राइटनेस और कलर बदल देते हैं. कागज पर ये फीचर अच्छा लगता है, लेकिन असल में इससे पिक्चर क्वालिटी बिगड़ जाती है, खासकर तब जब दिन भर कमरे की रोशनी बदलती रहती है. Eco Mode बंद करने वाली उसी सेटिंग में जाकर आप Brightness Optimization भी ऑफ कर सकते हैं.

Movie, Cinema और Filmmaker पिक्चर मोड सेट करें

Samsung टीवी में दिए गए Movie, Cinema और Filmmaker पिक्चर मोड कलर को ज्यादा सही तरीके से दिखाते हैं और बेकार की इमेज प्रोसेसिंग को कम कर देते हैं, जिससे तस्वीर ज्यादा नैचुरल लगती है. इन सेटिंग्स को बदलने के लिए All Settings में जाएं, फिर Picture और उसके बाद Picture Mode पर टैप करें. Dynamic मोड से दूर रहें, क्योंकि इसमें कलर जरूरत से ज्यादा चटख हो जाते हैं और तस्वीर बनावटी लगने लगती है. Dynamic और Sports मोड असल में दुकानों की तेज रोशनी में टीवी को चमकदार दिखाने के लिए बनाए जाते हैं, घर में आराम से देखने के लिए नहीं.

स्क्रीन की सही ब्राइटनेस इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस तरह का कंटेंट देख रहे हैं. SDR और HDR वीडियो अलग-अलग ब्राइटनेस पर अच्छे लगते हैं, और Samsung टीवी में दोनों को अलग-अलग सेट किया जा सकता है.

SDR और HDR कंटेंट के लिए ब्राइटनेस लेवल अलग-अलग सेट करें

SDR के लिए ब्राइटनेस कैसेसेट करें?

कोई भी स्ट्रीमिंग ऐप खोलें लेकिन वीडियो प्ले न करें. फिर All Settings में जाकर Picture, उसके बाद Expert Settings और Brightness पर जाएं (कुछ मॉडल में ये Picture Setup के अंदर होता है). अब स्लाइडर को अपनी आंखों के हिसाब से सेट कर लें.

HDR के लिए ब्राइटनेस कैसे सेट करें?

पहले कोई HDR वीडियो चलाएं. YouTube पर HDR video सर्च करके भी आप ऐसा कंटेंट पा सकते हैं. वीडियो चलते समय उसी Brightness ऑप्शन में जाकर स्लाइडर एडजस्ट करें.

यह भी पढ़ें: 55 इंच के ये ब्रांडेड Smart TV मीडियम साइज रूम को बना देंगे मिनी थिएटर, लिस्ट में Sony भी शामिल