25000 से भी सस्ता 55 इंच Smart TV, पिक्चर-साउंड ऐसा कि घर पर ही आएगा थिएटर का मजा

55 inch Smart TV: अगर आप अपने घर के हॉल के लिए स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर Flipkart पर आपके लिए एक परफेक्ट डील चल रही है, जिसमें आप 25 हजार से कम में 55 इंच स्मार्ट टीवी खरीद सकेंगे.

By Shivani Shah | January 12, 2026 8:42 AM

55 inch Smart TV: घर के बड़े से हॉल में अगर छोटी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी लगा हो, तो फिर हॉल का लुक उतना खास नहीं लगता. ऐसे में हॉल के लिए हर किसी की पहली पसंद बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी ही होता है. क्योंकि, बड़ी स्क्रीन से न सिर्फ हॉल का लुक प्रीमियम लगता है, बल्कि बड़ी स्क्रीन में मूवी से लेकर स्पोर्ट्स देखने का अलग ही मजा आता है. ऐसे में अगर आप भी अपने घर के हॉल के लिए बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपका बजट उतना नहीं है, तो फिर चिंता मत करिए. फ्लिपकार्ट पर 55 इंच स्क्रीन के स्मार्ट टीवी पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे 25 हजार से कम में आप इस टीवी को खरीद सकते हैं.

iFFALCON के 55 इंच पर मिल रहा 62% तक का डिस्काउंट

iFFALCON 55 inch Ultra HD LED Smart TV पर फ्लिपकार्ट 62% तक की छूट दे रहा है. ऐसे में छूट के बाद इस टीवी की कीमत 66,599 रुपये से सीधे 24,999 रुपये हो गई है. ऐसे में आप 25 हजार से कम में अपने घर के हॉल को थियेटर में बदल सकते हैं.

25000 से भी सस्ता 55 इंच smart tv, पिक्चर-साउंड ऐसा कि घर पर ही आएगा थिएटर का मजा 2

इस टीवी में क्या मिलेंगे फीचर्स?

iFFALCON 55 inch Ultra HD LED Smart TV में 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ Ultra HD LED डिस्प्ले दिया गया है, जिससे आपको क्रिस्टल क्लियर पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. साउंड के लिए, इसमें 24W के दो साउंड स्पीकर्स दिए गए हैं. यह Google TV पर चलता है, जिससे आप Netflix, JioHotstar, Prime Video, YouTube, Zee5 और Voot प्लेटफॉर्म्स देख सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए, इसमें 3 HDMI और 1 USB पॉर्ट्स, WiFi और ब्लूटूथ फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें आपको 1 साल की वारंटी भी मिलेगी.

यह भी पढ़ें: 55 इंच के ये ब्रांडेड Smart TV मीडियम साइज रूम को बना देंगे मिनी थिएटर, लिस्ट में Sony भी शामिल

यह भी पढ़ें: धड़ाम से गिरे 43 इंच 4K Smart TV के दाम, पिक्चर और साउंड ऐसे कि रूम बन जाए सिनेमाहॉल, देखें लिस्ट