अगले साल लॉन्च हो सकते हैं सैमसंग एम सीरीज स्मार्टफोन

सैमसंग जल्द ही अपनी गैलेक्सी एम सीरीज में नये स्मार्टफोन को उतारने की तैयारी में है. सैम मोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग अपने गैलेक्सी एम10 और एम30 के अपग्रेड वर्जन पर काम कर रही है. जल्द ही गैलेक्सी एम11 और गैलेक्सी एम31 को लॉन्च किया जा सकता है. ये दोनों ही स्मार्टफोन अभी डेवलपमेंट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 18, 2019 8:39 AM
सैमसंग जल्द ही अपनी गैलेक्सी एम सीरीज में नये स्मार्टफोन को उतारने की तैयारी में है. सैम मोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग अपने गैलेक्सी एम10 और एम30 के अपग्रेड वर्जन पर काम कर रही है. जल्द ही गैलेक्सी एम11 और गैलेक्सी एम31 को लॉन्च किया जा सकता है. ये दोनों ही स्मार्टफोन अभी डेवलपमेंट के शुरुआती स्टेज में हैं.
माना जा रहा है कि गैलेक्सी एम11 को 32 जीबी और एम31 को 64 जीबी के स्टोरेज वेरिएंट में उतारा जा सकता है. एम31 के बारे में कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम वेरिएंट के साथ उतारा जा सकता है. एम31 में तीन रियर कैमरे लगे हैं, जिनमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और पांच मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. इन दोनों ही फोन के अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version