Online Fraud: फेसबुक के जरिये दोस्ती कर बुजुर्ग से 70 लाख रुपये की ठगी

जयपुर : राजस्थान के 72 वर्षीय एक बुर्जुग व्यक्ति से फेसबुक पर दोस्ती कर एक महिला ने कथित तौर पर लगभग 70 लाख रुपये की ठगी कर ली. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.... पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि सत्यव्रत शर्मा नाम के व्यक्ति ने इस बारे में शुक्रवार को एक शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2019 10:51 PM

जयपुर : राजस्थान के 72 वर्षीय एक बुर्जुग व्यक्ति से फेसबुक पर दोस्ती कर एक महिला ने कथित तौर पर लगभग 70 लाख रुपये की ठगी कर ली. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि सत्यव्रत शर्मा नाम के व्यक्ति ने इस बारे में शुक्रवार को एक शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के मुताबिक खुद को लंदन निवासी बताने वाली एक महिला ने फेसबुक के जरिये शर्मा से दोस्ती की.

दोनों बाद में व्हाटसएेप और जीमेल से भी जुड़ गए. शिकायत में कहा गया है कि उक्त महिला ने कारोबारी सौदे आदि के नाम पर उनसे लगभग 70 लाख रुपये दर्जन भर अलग-अलग बैंक खातों में जमा करा लिए और बाद में बात करनी बंद कर दी.

पुलिस के अनुसार पीड़ित से लंदन और दुबई के फोन नंबरों से बात की गयी थी. मामले की जांच की जा रही है.