पुल मरम्मत में घटिया सामग्री के उपयोग को लेकर भड़के ग्रामीण

एक पुल की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जतायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 12:47 AM

हुगली. एक पुल की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जतायी है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुल की मरम्मत में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. ग्रामीणों के विरोध के बाद पुल की मरम्मत का काम रोक दिया गया है. यह घटना शुक्रवार को हुगली के आरामबाग ब्लॉक की तिरोल ग्राम पंचायत के नैसराय इलाके में हुई. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिया निर्माण के लिए जो शेड्यूल था, वह भी ग्रामीणों को नहीं दिखाया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिया के निर्माण में रेत, पत्थर और पुरानी टूटी ईंटों का उपयोग किया जा रहा है. ग्रामीण चाहते हैं कि पुल की मरम्मत में उच्च गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग हो.

उल्लेखनीय है कि यह पुल 1959 में बनाया गया था और तब से धीरे-धीरे कमजोर होता जा रहा है. डीवीसी के प्रयास से काम किया जा रहा है. काम के दौरान, पुल की मरम्मत के समय सुपरवाइजर को घेर कर प्रदर्शन भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है