West Bengal SIR: समस्या क्या है? यह पूछते हुए स्पेशल ऑब्जर्वर ने बीएलओ को लगाई फटकार
West Bengal SIR: बंगाल में फॉर्म अपलोड करने में 'धीमी गति' को लेकर स्पेशल ऑब्जर्वर बीएलओ से नाखुश नजर आ रहे हैं. जानें क्या है पूरा मामला.
West Bengal SIR : चुनाव आयोग के स्पेशल ऑब्जर्वर सी. मुरुगन ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से जुड़े गणना प्रपत्र जमा करने की आखिरी तिथि 11 दिसंबर से दो दिन पहले, मंगलवार को कोलकाता के एक बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को फटकार लगाई. उन्होंने पोर्टल पर डेटा अपलोड करने की धीमी गति को गंभीर लापरवाही बताते हुए काम में तेजी लाने के निर्देश दिए.
शहर के तोपसिया और तिलजला क्षेत्रों में बूथों के दौरे के दौरान आईएएस अधिकारी ने पाया कि एक बूथ में कुल 720 फार्म में से 105 फार्म का डेटा अभी तक डिजिटल नहीं किया गया है. उन्होंने राज्य के कर्मचारी से पूछा कि शेष 105 कहां हैं? आयोग के पोर्टल पर अभी तक कुछ भी अपलोड क्यों नहीं किया गया? इसके बाद बीएलओ ने स्पष्टीकरण देने की कोशिश की.
यहां समस्या क्या है? मुरुगन ने बीएलओ से कहा
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने खबर दी है, मुरुगन ने बीएलओ से कहा कि आप तो पढ़े-लिखे इंसान हैं, इतनी गड़बड़ियां कैसे हो सकती हैं? स्पेशल ऑब्जर्वर ने बताया कि बूथ तो कई हैं, लेकिन किसी और को ऐसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा.उन्होंने कहा कि यहां समस्या क्या है? आप ऐसी गलतियां क्यों कर रहे हैं? स्पष्ट रूप से, आप घर-घर नहीं जा रहे हैं. इसीलिए ऐसा हो रहा है.
तोपसिया लौटकर जांच करेंगे कि काम पूरा हुआ है या नहीं
मुरुगन ने घोषणा की कि वह 11 दिसंबर के बाद तोपसिया लौटकर यह जांच करेंगे कि काम पूरा हुआ है या नहीं. दक्षिण 24 परगना जिले और कोलकाता दक्षिण लोकसभा सीट में एसआईआर की देखरेख कर रहे आईएएस अधिकारी मुरुगन ने बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) के साथ मतदाता आंकड़ों का निरीक्षण किया. मुरुगन 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने इससे पहले दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में बूथों का दौरा किया.
यह भी पढ़ें : SIR in Bengal : एसआईआर में बाधा डालने वालों की खैर नहीं, सुप्रीम कोर्ट सख्त
गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, एसआईआर गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर है. मतदाता सूची का मसौदा 16 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा जबकि अंतिम मतदाता सूची सात फरवरी, 2026 को जारी किया जाएगा.
