Babri Masjid : मस्जिद के शिलान्यास में शामिल होंगे सऊदी अरब के मौलवी, बिरयानी के पैकेट तैयार

Babri Masjid : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में मस्जिद के शिलान्यास कार्यक्रम में सऊदी अरब के मौलवी शामिल होंगे. बिरयानी के 40,000 पैकेट तैयार किए गए. जानें तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने क्या कहा.

By Amitabh Kumar | December 6, 2025 9:26 AM

Babri Masjid : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में 6 दिसंबर को टीएमसी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ‘बाबरी मस्जिद शैली’ की मस्जिद का शिलान्यास करने वाले हैं. कार्यक्रम स्थल पर शुक्रवार को बड़ी तैयारियां दिखीं और हजारों लोगों के लिए भोजन बनाया जा रहा है. सऊदी अरब के मौलवियों के आने की भी संभावना है, इसलिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कबीर (जो पहले कांग्रेस और भाजपा में रह चुके हैं) को टीएमसी ने गुरुवार को निलंबित कर दिया था.

कबीर का रवैया शर्मिंदगी भरा : टीएमसी

सत्तारूढ़ टीएमसी ने कबीर के इस रवैये को संगठन के लिए बार-बार शर्मिंदगी भरा कदम बताया.कबीर राजनीतिक घटनाक्रम और प्रशासनिक दबाव से बेपरवाह दिखे. कबीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शनिवार को मोरादघी के पास 25 बीघा जमीन पर लगभग तीन लाख लोग इकट्ठा होंगे. उन्होंने यह भी बताया कि कई राज्यों के धार्मिक नेताओं ने अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है.

सऊदी अरब से दो काजी आएंगे कार्यक्रम में

कबीर ने कहा कि सऊदी अरब से दो काजी सुबह कोलकाता हवाई अड्डे से एक विशेष काफिले में पहुंचेंगे. राज्य के एकमात्र उत्तर-दक्षिण मुख्य राजमार्ग एनएच (राष्ट्रीय राजगमार्ग)-12 के किनारे स्थित विशाल आयोजन स्थल पर तैयारियां उसी जोर-शोर से चल रही थीं जैसी आमतौर पर उच्च-स्तरीय राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए होती हैं. भीड़ के लिए शाही बिरयानी बनाने के लिए मुर्शिदाबाद की सात खानपान एजेंसियों को अनुबंध दिया गया है.

मेहमानों के लिए लगभग 40,000 पैकेट बनाए जा रहे हैं

विधायक के एक करीबी सहयोगी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई बताया कि मेहमानों के लिए लगभग 40,000 पैकेट और स्थानीय निवासियों के लिए 20,000 पैकेट बनाए जा रहे हैं, जिससे सिर्फ भोजन का खर्च 30 लाख रुपये से अधिक हो जाएगा. उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल का बजट लगभग 60-70 लाख रुपये होगा.