Babri Masjid Donation: बाबरी मस्जिद निर्माण के लिए अब तक कितना मिला दान? रात भर चली चंदे की गिनती

Babri Masjid Donation: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में प्रस्तावित बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखी जा चुकी है. मस्जिद के लिए देश और विदेश से भी लोग दान कर रहे हैं. चंदे के लिए जगह-जगह लगाए गए दानपत्र करीब-करीब भर चुके हैं.लोग नकदी और ऑनलाइन दोनों तरीके से दान दे रहे हैं.

By Pritish Sahay | December 8, 2025 5:13 PM

Babri Masjid Donation: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की शैली में मस्जिद बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक करीब 1.3 करोड़ रुपये का चंदा मिल चुका है. टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने अभियान की शुरुआत की है. कबीर ने बताया कि लोग दिल खोलकर मस्जिद निर्माण के लिए चंदा दे रहे हैं. चंदे के लिए जगह-जगह लगाए गए दानपत्र करीब-करीब भर चुके हैं और नकदी गिनने वाली मशीनों की मदद से रात भर चंदे की गिनती चलती रही. कबीर ने कहा कि लोग नकदी और ऑनलाइन दोनों तरीके से दान दे रहे हैं.

1.30 करोड़ का अब तक दान, गिनती जारी

निलंबित विधायक कबीर के कुछ करीबी लोगों ने सोमवार को बताया कि चार दान पेटियों और एक बोरी से अब तक कम से कम 37.33 लाख रुपये नकद गिने गए हैं, जबकि क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन योगदान 93 लाख रुपये तक पहुंच गया है. दोनों को मिलाकर कुल राशि 1.30 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. जबकि सात और सीलबंद पेटियों को खोला जाना बाकी है.

शनिवार को रखी थी मस्जिद की आधारशिला

इससे पहले शनिवार को कबीर ने कड़ी सुरक्षा के बीच मुर्शिदाबाद के रेजिनगर में मस्जिद की आधारशिला रखी. आधारशिला के लिए 6 दिसंबर की तारीख होने के कारण बंगाल का सियासी पारा चढ़ा नजर आया था, खासकर इसलिए क्योंकि अगले साल बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कबीर ने छह दिसंबर को शिलान्यास कार्यक्रम स्थल पर 11 बड़े स्टेनलेस स्टील के दान पात्र रखे थे और लोगों से चंदे की अपील की थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि तब से समर्थक नकदी और यहां तक ​​कि मस्जिद निर्माण के लिए ईंटें लेकर आ रहे हैं. नकदी की गिनती रविवार शाम सात बजे शुरू हुई और मध्य रात्रि तक जारी रही, यह काम 30 लोगों की एक टीम ने विशेष मशीनों का उपयोग करके किया.

सोमवार शाम को खोले जाएंगे 7 और दानपत्र

रिपोर्ट के मुताबिक बाकी सात दानपत्र सोमवार शाम को खोले जाएंगे और एक टीम इस प्रक्रिया की निगरानी करेगी. कबीर ने बताया कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए, गिनती का सीधा प्रसारण किया जा रहा है. कबीर ने दावा किया कि मदद सभी अपेक्षाओं से अधिक है. उनके मुताबिक दान कथित तौर पर देश के बाहर से भी आ रहा है. विधायक के करीबियों ने बताया कि एकत्रित धन को सीसीटीवी निगरानी वाले सुरक्षित कमरे में स्थानांतरित करने की व्यवस्था की जा रही है तथा इसे जमा कराने के लिए बैंकों के साथ चर्चा चल रही है. (इनपुट- भाषा)

Also Read: बाबरी मस्जिद की आड़ में हिंदुओं पर हमले हुए, तो इसके लिए जिम्मेदार होगी राज्य सरकार : विहिप