परीक्षा पास करने के बाद भी 12 वर्ष से भटक रहीं महिलाएं

दिनहाटा : आंगनवाड़ी कर्मी पद के लिए 12 साल पहले परीक्षा दिया था. पैनल में नाम आने के बाद भी ज्यादातर महिलाओं को आज तक नौकरी नहीं मिली है. नौकरी के लिए वह पिछले 12 सालों से दर बदर भटक रहीं है. बुधवार दिनहाटा 1 नंबर ब्लॉक के विभिन्न इलाके की महिलाओं ने विधायक उदयन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 8, 2019 5:08 AM

दिनहाटा : आंगनवाड़ी कर्मी पद के लिए 12 साल पहले परीक्षा दिया था. पैनल में नाम आने के बाद भी ज्यादातर महिलाओं को आज तक नौकरी नहीं मिली है. नौकरी के लिए वह पिछले 12 सालों से दर बदर भटक रहीं है. बुधवार दिनहाटा 1 नंबर ब्लॉक के विभिन्न इलाके की महिलाओं ने विधायक उदयन गुहा व महकमा शासक शेख अंसार अहमद के साथ मुलाकात कर मुख्यमंत्री के लिए आवेदन भेजा.

आवेदनकारी मोंटी चंद, मलीना सरकार, शिखा दे दास, चंदना सरकार ने बताया कि 2007 साल दिनहाटा 1 नंबर ब्लॉक के आंगनवाड़ी कर्मी के लिए लिखित व मौखिक परीक्षा हुई थी. परीक्षा के परिणाम के अनुसार 281 सफल परीक्षार्थीयों की सूची प्रकाशित हुई थी. इनमें 55 महिलाओं को काम मिला लेकिन 12 साल बीत जाने के बाद भी 226 को आजतक काम नहीं मिला है.
इधर नौकरी की उम्र बीत रही है. इसे लेकर दिये गये आवेदनों की प्रतिलिपि मंत्री व विधायक के साथ ही महकमा व जिला प्रशासन के अधिकारी के पास भेजा गया. बताया गया है कि उनके साथ लगातार राजनीति की जा रही है. वाममोर्चा सरकार ने नियुक्ति के लिए सूची प्रकाशित किया था.
सूची से गिने चुने लोगों को नियुक्त किया गया. बाकी के लोगों को 12 सालों से विभिन्न बहाने लगाकर घुमाया जा रहा है. आखिरकार मुख्यमंत्री का दरवाजा खटखटाया गया. मामले को लेकर विधयक उदयन गुहा ने कहा कि महिलाओं ने मुख्यमंत्री के लिए आवेदनपत्र दिया है. वह इसे मुख्यमंत्री तक पहुंचा देंगे साथ ही विभागीय मंत्री से भी मामले को लेकर चर्चा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version