नागराकटा: दूषित जल पीने को विवश लोग

पीएचइडी से गुहार के बाद भी नहीं हुई पाइप की मरम्मत... नागराकटा. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) से नागराकाटा स्टेशन पाड़ा इलाके में टूटे पाईप के मरम्मत की मांग इलाके के लोगों ने कई बार किया. लेकिन अभी तक विभाग ने इसके मरम्मत में कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी है. लोग टूटे पाईप से ही गंदगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2018 11:54 PM

पीएचइडी से गुहार के बाद भी नहीं हुई पाइप की मरम्मत

नागराकटा. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) से नागराकाटा स्टेशन पाड़ा इलाके में टूटे पाईप के मरम्मत की मांग इलाके के लोगों ने कई बार किया. लेकिन अभी तक विभाग ने इसके मरम्मत में कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी है. लोग टूटे पाईप से ही गंदगी के बीच पेयजल लेने को विवश हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार नागराकाटा स्टेशनपाड़ा स्थित भगतपुर चाय बागान के डाक लाईन में कई माह से पेयजल का पाईप टूटा हुआ है. उक्त स्थान पर पाईप मिट्टी में धंसा हुआ है, जिससे पानी में गंदगी चला जाता है. बेबस होकर स्थानीय लोगों ने कच्चे नाला के जमीन तल से पाईप में छेद कर पानी पी रहे हैं. कुछ देर की बारिश से पाईप में इलाके का गंदा पानी चला जाता है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस समस्या के निराकरण के लिये कोई भी नेता व अधिकारी गंभीर नहीं हैं. इस घटना से इलाकेवासियों में आक्रोश दिखने लगा है. इलाकेवासियों को पता है कि पानी गंदा है.

जिस तरह नदी का पानी पीना खतरानक होता है, उसी तरह ये पानी भी विषाक्त है. परंतु मजबूर इलाकेवासी इस पानी को पीने के लिए लाचार हैं. स्थानीय निवासी गोविंद बासफोर, सुजता बरुवा, विनिता सिंह ने बताया कि इस समस्या को लेकर हमलोगों ने सभी सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. नागराकाटा प्रखंड अधिकारी सांगेपेमा भूटिया ने बताया कि इस समस्या को पहले किसी ने नहीं बताया. समस्या को देखकर जल्द ही समाधान कर किया जाएगा.