26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निकांडों को लेकर बांकुड़ा जिला पुलिस का जागरूकता अभियान

जिला पुलिस के अनुसार भीषण गर्मी में जंगल में आग लगने की आशंका बनी रहती है. इसलिए जंगल व आसपास रहनेवालों को ऐसी घटनाओं को लेकर सजग व चौकस रहना चाहिए

बांकुड़ा.

जिला पुलिस की ओर से अग्निकांडों को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया गया. शनिवार को जिला पुलिस ने जिले के हर थाना क्षेत्र में जंगल में लगनेवाली आग और उससे बचने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया. जिला पुलिस के अनुसार भीषण गर्मी में जंगल में आग लगने की आशंका बनी रहती है. इसलिए जंगल व आसपास रहनेवालों को ऐसी घटनाओं को लेकर सजग व चौकस रहना चाहिए. जंगल में पड़े सूखे पत्तों पर जलती बीड़ी, सिगरेट आदि फेंकने से बचना चाहिए. जानबूझकर जंगल में आग लगाना कानूनन दंडनीय अपराध है, जिससे जैव-विविधता को नुकसान पहुंचता है, जीवनदायी पेड़-पौधों व निर्दोष वन्यजीव जल कर नष्ट हो जाते हैं. इसलिए भीषण गर्मी में खुद के साथ-साथ वन्य जीवों का भी ख्याल रखना जरूरी है. जिला पुलिस ने इसके लिए विभिन्न थाना क्षेत्र में आग की घटनाएं रोकने के लिए जागरूकता फैलायी. जंगल व वनों से आच्छादित क्षेत्रों में पुलिस माइकिंग कर लोगों को सचेत कर रही है. वनों की रक्षा का संदेश दिया जा रहा है. जंगल की आग विनाशकारी हो सकती है, जिससे हमारे पर्यावरण, वन्य जीवन व मानव जीवन को क्षति हो सकती है. जिले के खातरा, ओंदा व अन्य इलाकों में पिछले दिनों आग लगने की घटनाएं हुई हैं. उन्हें देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से जागरूकता फैलायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें