पश्चिम बंगाल में चढ़ा तापमान, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

West Bengal Weather Today: पश्चिम बंगाल में तापमान चढ़ने लगा है. मौसम विभाग ने कहा है कि सर्दी का सितम झेल रहे बंगाल के लोगों को जल्द ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, कोलकाता का तापमान बढ़कर 13.7 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया है. आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा, यहां पढ़ें.

By Mithilesh Jha | January 15, 2026 5:40 AM

West Bengal Weather Today: पश्चिम बंगाल में प्रचंड ठंड के बाद तापमान में वृद्धि शुरू हो गयी है. तापमान चढ़ने के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही है कि लोगों को सर्दी से जल्द राहत मिलेगी. यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी है. कोलकाता के अलीपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटे के दौरान दार्जिलिंग और कोलकाता समेत अधिकतर जगहों पर न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. राज्य में 11 जगहों का तापमान 10 डिग्री या उससे कम है.

4 दिन तक कुछ जगहों पर छाया रहेगा हल्का कोहरा

मौसम विभाग ने बताया है कि बृहस्पतिवार को उत्तर बंगाल के जिलों में एक या दो जगहों पर और इसके बाद 4 दिन तक कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा. अगले 2 दिन तक दक्षिण बंगाल में एक-दो जगह और उसके बाद 3 दिन तक कई जगहों पर सुबह में कुहासा देखने को मिल सकता है.

West Bengal Weather Today: 4 दिन तक तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं

अलीपुर क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने कहा है कि अगले 4 दिन तक पश्चिम बंगाल के तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद 3 दिन में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेंटीग्रेड तक तापमान में वृद्धि हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान कूचबिहार, मालदा और पश्चिम बर्धमान जिलों में कुछ जगहों पर हल्का कोहरा छाया रहा.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दक्षिण बंगाल का सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.7॰ सेंटीग्रेड

दक्षिण बंगाल का सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेंटीग्रेड श्रीनिकेतन में दर्ज किया गया. उत्तर बंगाल के मैदानी इलाकों के न्यूनतम तापमान की बात करें, तो कूचबिहार में सबसे कम न्यूनतम पारा 8.9 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. पहाड़ी इलाकों में दार्जिलिंग का पारा 3 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. राजधानी कोलकाता का न्यूनतम तापमान अलीपुर में 13.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

इसे भी पढ़ें : दक्षिण बंगाल के बरहमपुर और उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग में सबसे ज्यादा ठंड, जानें कहां 1.8 डिग्री सेंटीग्रेड

17 जनवरी से बढ़ने लगेगा कोलकाता का पारा

मौसम विभाग के पूर्वामुमान में कहा गया है कि 15 और 16 जनवरी के बाद कोलकाता और दमदम के तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने लगेगी. 17 जनवरी को न्यूनतम पारा 12 डिग्री से बढ़कर 13 डिग्री, फिर 18 जनवरी को 14 डिग्री और 20 जनवरी को इसके 15 डिग्री सेंटीग्रेड हो जाने की उम्मीद है. इस दौरान सुबह के समय कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे का कुहासा छाये रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने दमदम में 17 जनवरी को घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है.

बंगाल में सबसे कम न्यूनतम तापमान

मौसम केंद्रों के नामन्यूनतम तापमान
दार्जिलिंग पीटीओ3.0 डिग्री सेंटीग्रेड
दार्जिलिंग4.8 डिग्री सेंटीग्रेड
श्रीनिकेतन8.7 डिग्री सेंटीग्रेड
कूचबिहार8.9 डिग्री सेंटीग्रेड
बांकुड़ा8.9 डिग्री सेंटीग्रेड
कलिम्पोंग एएमएफयू9.2 डिग्री सेंटीग्रेड
पुंडीबाड़ी एएमएफयू9.3 डिग्री सेंटीग्रेड
जलपाईगुड़ी9.6 डिग्री सेंटीग्रेड
कल्याणी9.8 डिग्री सेंटीग्रेड
कलिम्पोंग10.0 डिग्री सेंटीग्रेड
कलाईकुंडा10.0 डिग्री सेंटीग्रेड
स्रोत : मौसम विभाग

इसे भी पढ़ें

Bengal Weather: पश्चिम बंगाल को जल्द मिलेगी ठंड से राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

बंगाल में बदल रहा मौसम का मिजाज, जानें अगले 6 दिन तक कितना रहेगा कोलकाता का तापमान

पश्चिम बंगाल में तापमान में गिरावट, दार्जिलिंग की तरह पुरुलिया में पड़ी सर्दी, 6 साल बाद ऐसी ठंड

उत्तर बंगाल में घने कोहरे का साया, अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम? जानें IMD का ताजा अपडेट