‘किराये’ के चॉपर से रामपुरहाट पहुंचे टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी, भाजपा पर बोला हमला

West Bengal Politics: पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के दूसरे सबसे बड़े नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रामपुरहाट से भाजपा पर जोरदार हमला बोला है. अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि बंगाल में अभी चुनाव का आगाज भी नहीं हुआ है और बीजेपी ने खेल खेलना शुरू कर दिया है. झारखंड सरकार से किराये पर हेलीकॉप्टर लेकर बीरभूम के रामपुरहाट पहुंचे अभिषेक ने यहां क्या-क्या कहा, पढ़ें.

By Mithilesh Jha | January 6, 2026 5:03 PM

West Bengal Politics: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2026 की बिसात बिछ चुकी है. राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप के दौर शुरू हो चुके हैं. राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस हर मुद्दे पर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत एनडीए सरकार को घरने में जुटी है. मंगलवार को अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को हेलीकॉप्टर से बीरभूम जिले के रामपुरहाट में एक जनसभा को संबोधित करने जाना था. खराब मौसम का हवाला देते हुए डीजीसीए ने उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी.

West Bengal Politics: टीएमसी का दावा – डीजीसीए ने नहीं दी हेलीकॉप्टर को उड़ान की अनुमति

तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि डीजीसीए ने अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी. पार्टी ने यह भी दावा किया कि टीएमसी नेता झारखंड सरकार के उधार के हेलीकॉप्टर से रामपुरहाट पहुंचे. तृणमूल कांग्रेस ने यह भी दावा किया कि आज के अभियान को सफल बनाने के लिए अभिषेक बनर्जी को झारखंड सरकार से किराये पर हेलीकॉप्टर लेना पड़ा.

चुनाव से पहले खेल खेल रही है भाजपा – अभिषेक बनर्जी

डायरेक्टर जेनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) से हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली, तो ममता बनर्जी के बाद टीएमसी के दूसरे सबसे शक्तिशाली नेता ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. टीएमसी नेता ने कहा कि अभी चुनाव की शुरुआत नहीं हुई है, लेकिन एसआईआर के जरिये भाजपा ने खेल खेलना शुरू कर दिया है. उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गयी.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अभिषेक बनर्जी बोले – मैं भाजपा से 10 गुणा ज्यादा जिद्दी

अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा कि भाजपा को लगता है कि इस तरह की चालबाजी से वह उन्हें रोक लेगी, लेकिन ऐसा नहीं होगा. वह (अभिषेक बनर्जी) भाजपा से 10 गुणा अधिक जिद्दी हैं. उन्होंने कहा कि उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गयी, तो उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की. उनको बताया कि उन्हें बीरभूम के रामपुरहाट में जनसभा को संबोधित करने जाना है.

मैंने तय कर लिया था, टीएमसी के सिपाहियों से मिलकर ही रहूंगा – अभिषेक बनर्जी

अभिषेक बनर्जी ने यह भी कहा कि उन्होंने तय कर लिया था कि चाहे उनकी राह में कितने भी रोड़े अटकाये जायें, वे तृणमूल कांग्रेस के सिपाहियों से मिलकर ही रहेंगे. भले सिर्फ 10 लोग ही जनसभा में क्यों न हों, वह उन्हें संबोधित करने के लिए जायेंगे. अभिषेक ने कहा कि वह देर से यहां पहुंचे, लेकिन देखा कि भारी संख्या में मां-बहनों की भीड़ यहां जुटी है. मैदान पूरी तरह से भरा हुआ है. यहां तक कि मैदान के बाहर भी लोगों की भीड़ है. अभिषेक ने समर्थन देने के लिए भीड़ का धन्यवाद किया.

इसे भी पढ़ें

कौन है सोनाली? बांग्लादेश से लौटी महिला और उसके बच्चे से मिलने जा रहे हैं ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी

संदेशखाली में पुलिस टीम पर हमला मामले का मुख्य आरोपी तृणमूल कार्यकर्ता मूसा गिरफ्तार

अभिषेक के आश्वासन के बाद 24 घंटे में कार्रवाई, दो युवतियों के घर पहुंचे विधायक, की सहायता

अभिषेक बनर्जी को संजय सरावगी का करारा जवाब- बीजेपी सांप नहीं, सपेरा है, बंगाल में टीएमसी का करेगी सफाया