बंगाल चुनाव 2026 की तैयारी में जुटी भाजपा, दिलीप घोष ने अमित शाह की तारीफों के पुल बांधे
West Bengal Election 2026: पश्चिम बंगाल चुनाव 2026 की तैयारी का जायजा लेने और कोर ग्रुप के नेताओं के साथ बैठक करने आ रहे अमित शाह की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने जमकर तारीफ की है. दिलीप घोष ने कहा है कि अमित शाह के कुशल नेतृत्व की वजह से ही बंगाल में भाजपा की जड़ें मजबूत हुईं हैं. अमित शाह हमेशा आगे बढ़कर नेतृत्व करते हैं और इससे कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार होता है.
Table of Contents
West Bengal Election 2026: पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनावों की तैयारी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जुट गयी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 दिन के बंगाल दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने अमित शाह की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि अमित शाह के मार्गदर्शन में ही बंगाल में पार्टी का व्यापक विस्तार हुआ है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार, अमित शाह का आगमन कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत होता है.
हर चुनाव में आगे बढ़कर नेतृत्व देते हैं अमित शाह
दिलीप घोष ने कहा कि जिस प्रकार अमित शाह ने पिछले हर चुनाव में आगे बढ़कर नेतृत्व प्रदान किया है, वही ऊर्जा इस बार भी देखने को मिल रही है. वर्तमान में पार्टी कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ संगठन को बढ़ाने में जुटे हैं. आगामी चुनाव की तैयारियों में अमित शाह की भूमिका मुख्य रहने वाली है.
3 दिन के प्रवास में अहम बैठकें करेंगे अमित शाह
कोर ग्रुप के साथ अहम बैठकों और 3 दिवसीय रणनीतिक प्रवास के दौरान अमित शाह कोलकाता में भाजपा के कोर ग्रुप के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे. इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों और रणनीति की समीक्षा करना है. बैठकों में संगठनात्मक शक्ति, बूथ-स्तरीय योजना और पार्टी नेताओं के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
West Bengal Election 2026: आक्रामक रणनीति बनाने की है भाजपा की तैयारी
बंगाल में विधानसभा चुनाव से 4 महीने पहले ही भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व अपनी चुनावी रणनीति को और आक्रामक बनाने की तैयारी में है. अमित शाह के दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल आये थे. हालांकि, खराब मौसम के कारण वह नदिया जिले के ताहिरपुर में जनसभा को संबोधित करने नहीं जा सके थे. उन्होंने एयरपोर्ट के लाउंज से वर्चुअल रैली की थी.
एसआईआर पर तृणमूल-भाजपा में है तनातनी
राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भाजपा के बीच तनातनी का माहौल है. टीएमसी निर्वाचक नामावली (इलेक्टोरल रोल) के पुनरीक्षण का विरोध कर रही है. वहीं, चुनाव आयोग युद्ध स्तर पर एसआईआर की प्रक्रिया पूरी करने में जुटा हुआ है. मतदाताओं से आयोग ने अपील की है कि वे अपने विवरणों को सत्यापित करवा लें.
इसे भी पढ़ें
तृणमूल विधायक ने बाधित की SIR की सुनवाई, इलेक्शन कमीशन ने कहा- BLA को दूर रखें
अमित शाह के बंगाल दौरे से पहले एसआईआर पर सिब्बल का तंज, कहा- 33 बीएलओ की मौत ठीक है?
3 दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल आ रहे हैं अमित शाह, भाजपा कार्यालय में चुनावी तैयारियों का लेंगे जायजा
