Table of Contents
एसआईआर की चिंता में बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत
पुलिस ने बताया कि जिले में एक बुजुर्ग की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. इसके बाद उसके परिवार ने आरोप लगाया कि एसआईआर की चिंता में उनको हार्ट अटैक आ गया. इसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गयी.
मदारतला गांव के रहने वाले थे सहर अली मंडल
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान सहर अली मंडल के रूप में हुई है. वह परिवार के 5 सदस्यों में एक थे, जिन्हें एसआईआर हियरिंग का नोटिस मिला था. मंगलवार रात हारोआ के पूर्व मदारतला गांव में दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी मौत हुई. नोटिस में बुजुर्ग को बुधवार को हियरिंग के लिए बुलाया गया था.
नोटिस मिलने के बाद से मेंटल स्ट्रेस में थे मंडल
परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि एसआईआर हियरिंग नोटिस मिलने के बाद से ही सहर अली मंडल गंभीर मेंटल स्ट्रेस में थे. उन्हें वोटर लिस्ट में अपने बेटों के नामों और लीगल या एडमिनिस्ट्रेटिव कॉम्प्लेक्सिटीज की चिंता सता रही थी.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बुजुर्ग की मौत पर छिड़ा राजनीतिक विवाद
इस घटना ने राजनीतिक विवाद का रूप ले लिया है. तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि एसआईआर प्रक्रिया से लोगों के मन में डर फैल गया है, जिसकी वजह से बंगाल के अलग-अलग हिस्से में कई लोगों की मौतें हो चुकीं हैं.
तृणमूल कांग्रेस ने की एसआईआर रोकने की मांग
तृणमूल कांग्रेस के पंचायत सदस्य स्वपन मंडल ने एसआईआर प्रक्रिया को तत्काल रोकने की मांग की. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनाव आयोग की मदद से इस प्रक्रिया का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया. भाजपा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए एसआईआर प्रक्रिया और मौत के बीच किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया.
इसे भी पढ़ें
बंगाल में एसआईआर के लिए 12 स्पेशल ऑब्जर्वर, जानें किस जिले की किसको मिली जिम्मेदारी
मुर्शिदाबाद के जलंगी में एक की मौत, परिवार ने कहा- एसआईआर के नोटिस से तनाव में थे अक्षत अली मंडल
