पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में फंदे से लटका मिला बबलू पाल, परिवार ने कहा- एसआईआर ने ले ली जान
Uttar Dinajpur SIR Death: पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. मृतक बबलू पाल के परिवार ने कहा है कि उसकी मौत की वजह एसआईआर ही है, क्योंकि कुछ दिनों पहले उन्हें सुनवाई का नोटिस मिला था. परिवार ने दावा किया है कि बबलू पाल के कमरे से एक सुसाइडल नोट मिला है, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
Table of Contents
Uttar Dinajpur SIR Death: पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति का शव उसके घर में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. अब उसके परिवार के सदस्यों ने कहा है कि मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत बबलू पाल (64) को चनाव आोयग की ओर से नोटिस भेजा गया था. जब से नोटिस आया, तब से वह मानसिक तनाव में थे.
रायगंज के पालपारा इलाके का निवासी था बबलू पाल
पुलिस ने बताया है कि मृतक रायगंज थाना क्षेत्र के के पालपारा इलाके के रहने वाले थे. पाल बृहस्पतिवार तड़के अपने घर में फंदे से लटके मिले. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी उनके घर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रायगंज मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया गया. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
एसआईआर सुनवाई का मिला था नोटिस – परिवार
बबलू पाल के परिवार के सदस्यों का आरोप है कि एसआईआर के दूसरे चरण से संबंधित सुनवाई का नोटिस मिलने के बाद पाल तनाव में थे. परिजनों का दावा है कि पाल को डर था कि कहीं उसका नाम मतदाता सूची से हटाकर उन्हें अवैध प्रवासी घोषित न कर दिया जाये.
परिवार ने कहा- सुसाइडल नोट मिला, पुलिस ने नहीं की पुष्टि
बबलू पाल के परिवार के सदस्यों ने कहा है कि कमरे से एक ‘सुसाइडल नोट’ मिला है, लेकिन पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. बबलू पाल पेशे से कबाड़ व्यापारी थे. उनके परिवार में पत्नी और एक बेटी है.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Uttar Dinajpur SIR Death: टीएमसी विधायक ने निर्वाचन आयोग पर लगाये आरोप
उधर, पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थानीय विधायक कृष्णा कल्याणी ने बबलू पाल के घर जाकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि इस घटना के लिए निर्वाचन आयोग को दोषी ठहराया जाना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर प्रक्रिया को लेकर लोगों में डर का माहौल है. अधिकतर लोग बहुत ज्यादा तनाव में हैं.
एसपी बोले- पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा
रायगंज के पुलिस अधीक्षक सोनोवाने कुलदीप सुरेश ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सटीक कारण की पुष्टि हो पायेगी. एसपी ने कहा कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक बबलू पाल की मौत के कारणों के बारे में निश्चित रूप से कुछ भी कहना संभव नहीं है.
इसे भी पढ़ें
बंगाल में 2 लोगों की मौत, परिवारों का दावा- एसआईआर के तनाव से हुई मौत
अमित शाह के बंगाल दौरे से पहले एसआईआर पर सिब्बल का तंज, कहा- 33 बीएलओ की मौत ठीक है?
क्रिकेटर मोहम्मद शमी को चुनाव आयोग से मिली राहत, 9 से 11 जनवरी के बीच SIR सुनवाई में आने की छूट
