बहूबाजार में दो सरकारी बसें टकरायीं, तीन यात्री घायल
मध्य कोलकाता के बहूबाजार थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दुर्घटना में तीन यात्री घायल हो गये, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं.
संवाददाता, कोलकाता
मध्य कोलकाता के बहूबाजार थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दुर्घटना में तीन यात्री घायल हो गये, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं. यह घटना सेंट्रल एवेन्यू और बीबी गांगुली स्ट्रीट क्रॉसिंग पर सुबह करीब 9:30 बजे हुई, जब दो सरकारी बसें आपस में आगे निकलने की होड़ में टकरा गयीं. घायलों की पहचान रानी हल्दार (22), गौतम मंडल (44), और मौमिता नाथ पाल (34) के रूप में हुई है. जानकारी मिलने पर बहूबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बसों को कब्जे में ले लिया. घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि हावड़ा से सियालदह जा रही एसबीएसटीसी और सीटीसी की बसें एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रही थीं, तभी यह टक्कर हो गयी. टक्कर के दौरान बसों में सवार यात्री दहशत में आ गये. तीनों घायल यात्रियों को कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
