पुरुलिया में आदिवासी कुड़मी समाज की प्रतिवाद सभा का स्थान हुआ तय

जानकारी के अनुसार यह सभा आगामी 8 अक्तूबर को दोपहर एक बजे से शुरू होगी.

By GANESH MAHTO | October 7, 2025 1:24 AM

पुलिस आपत्ति के बाद शहर से बाहर टामना थाना क्षेत्र में होगा आयोजन

पुरुलिया. आदिवासी कुड़मी समाज की बहुप्रतीक्षित प्रतिवाद सभा का स्थान तय हो गया है. पुलिस प्रशासन की कड़ी आपत्ति के कारण पुरुलिया शहर के भीतर सभा आयोजित करने का प्रस्ताव रद्द कर दिया गया, जिसके बाद समाज के नेताओं ने शहर से बाहर पुरुलिया–I ब्लॉक के टामना थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रस्तावित नये बस स्टैंड को सभा स्थल के रूप में चुना है. जानकारी के अनुसार यह सभा आगामी 8 अक्तूबर को दोपहर एक बजे से शुरू होगी. उसी दिन बेलगुमा पुलिस लाइन में समाज की ओर से प्रशासन के अधिकारियों को मांग पत्र भी सौंपा जायेगा.

पिछली घटनाओं और पुलिस–समाज तनाव

गौरतलब है कि 20 सितंबर को कोटशिला स्टेशन पर आयोजित कुड़मी समाज के रेल टेका आंदोलन के दौरान पुलिस और समाज के सदस्यों के बीच तनाव और झड़प हुई थी. दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए थे. इसके बाद पुलिस ने की लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया और सर्च ऑपरेशन चलाया. लगभग 50 समाज के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. कुड़मी समाज का आरोप है कि पुलिस ने एरिया डॉमिनेशन के नाम पर अत्यधिक सक्रियता और उत्पीड़न दिखाया, जिओदारू गांव में पुलिस द्वारा अत्याचार किये जाने से कई लोग घायल हुए और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया.

प्रतिवाद सभा और आगामी कार्यक्रम

कुड़मी समाज ने बताया कि पुलिस के इसी उत्पीड़न और अत्याचारों के खिलाफ 8 अक्तूबर को यह प्रतिवाद सभा आयोजित की जायेगी. सभा में पुरुलिया जिले के अलावा बांकुड़ा, पश्चिम मिदनापुर और झाड़ग्राम से हजारों लोग शामिल होंगे. इसके साथ ही इस सभा में शामिल होने के लिए विधायक जय राम महतो और झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो को भी न्योता दिया गया है. आदिवासी कुड़मी समाज के मुखिया अजित प्रसाद महतो ने सोमवार को सभा स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है